लखनऊ: रविवार को शंटिंग के दौरान लखनऊ जंक्शन पर पार्सल वैन पटरी से उतर गयी (Parcel van derails at Lucknow Junction). इससे लखनऊ मेल, पुष्पक सहित आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया. लखनऊ मेल को जंक्शन की जगह चारबाग रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई.
रविवार को पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक पार्सलवैन की शंटिंग हो रही थी. शाम करीब सवा छह बजे पार्सलवैन का पहिया पटरी से उतर गया. आनन-फानन रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई. डिरेलमेंट के कारण रूट ब्लॉक हो गया, जिससे ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया. लखनऊ जंक्शन से मुम्बई जाने वाली 12533 पुष्पक एक्सप्रेस रात साढ़े नौ बजे रवाना होती है, लेकिन डिरेलमेंट के चलते ट्रेन का संचालन दो घंटे रिशेड्यूल कर दिया गया.
इससे यात्रियों को परेशानी हुई. वहीं लखनऊ जंक्शन से छपरा जाने वाली गाड़ी संख्या 15054 एलजेएन छपरा एक्सप्रेस को भी ढाई घंटे रिशेड्यूल किया गया. इतना ही नहीं लखनऊ जंक्शन से दिल्ली जाने वाली वीआईपी ट्रेन 12229 लखनऊ मेल रूट ब्लॉक होने के कारण जंक्शन नहीं पहुंच पाई. ट्रेन का मेंटेनेंस चारबाग पर होता है, जहां से ट्रेन लखनऊ जंक्शन पर लाई जाती है. रविवार को ट्रेन जंक्शन नहीं पहुंच पाई, जिससे रेलवे अफसरों ने ट्रेन को चारबाग रेलवे स्टेशन से चलाने का फैसला लिया.
हालांकि, यह ट्रेन पहले चारबाग रेलवे स्टेशन से ही चलाई जाती थी. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसे लखनऊ जंक्शन पर शिफ्ट कर दिया गया. ट्रेन करीब आधे घंटे की देरी से चारबाग से रवाना हुई.
ये ट्रेनें भी हुईं प्रभावित: दिल्ली से लखनऊ जंक्शन आने वाली देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन काठगोदाम एक्सप्रेस, कृषक एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के संचालन पर भी रूट ब्लॉक होने के कारण प्रभाव पड़ा. इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
यात्री परेशान भटकते रहे: लखनऊ मेल वीआईपी ट्रेन है. ट्रेन को जंक्शन की जगह चारबाग से चलाने का निर्णय रात में लिया गया. कई यात्रियों को इसकी सूचना नहीं मिल सकी. लखनऊ मेल से रवाना होने वाले पैसेंजर पहले जंक्शन गए. वहां उन्हें कैबवे का चार्ज भी देना पड़ा. बाद में उन्हें ट्रेन के चारबाग से रवाना होने की सूचना मिली, जिससे उन्हें फिर से चारबाग पहुंचना पड़ा. इस दौरान यात्रियों को असुविधा हुई. (UP News in Hindi)