ETV Bharat / state

पहले पत्नी और अब पति साइकिल छोड़ थामेंगे 'हाथ'!

वर्ष 2021 के फरवरी माह में पत्नी पंखुड़ी पाठक पर विवादित टिप्पणी से आहत होकर पूर्व सपा प्रवक्ता अनिल यादव ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. वहीं अब उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है. बता दें कि अनिल यादव की पत्नी पंखुड़ी पाठक प्रियंका गांधी की काफी करीबी हैं.

डिजाइन इमेज.
डिजाइन इमेज.
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 12:06 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे अनिल यादव शनिवार को कांग्रेस के हाथ के साथ खड़े हुए नजर आ सकते हैं. अनिल यादव की पत्नी पंखुड़ी पाठक पहले से ही सपा छोड़कर कांग्रेस में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं. फरवरी माह में अनिल यादव ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उनके अखिलेश यादव से काफी अच्छे संबंध थे. पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणियों के चलते उन्होंने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

प्रियंका की करीबी हैं पंखुड़ी पाठक
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के दौरे में अक्सर पंखुड़ी पाठक को उनके साथ देखा जा सकता है, जो प्रियंका से उनकी करीबी को जाहिर करता है. समाजवादी पार्टी छोड़कर जब पंखुड़ी पाठक ने कांग्रेस का हाथ थामा था तो कांग्रेस ने उन्हें हाथों-हाथ लिया. राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया पैनलिस्ट बना दिया. इसके अलावा वर्तमान में वह यूपीपीसीसी की सोशल मीडिया की वाइस चेयरपर्सन भी हैं. अब पंखुड़ी पाठक के पति और समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे अनिल यादव कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े हुए नजर आने वाले हैं. उन्होंने 27 फरवरी को समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसकी वजह यह बताई गई थी कि जब पंखुड़ी पाठक ने समाजवादी पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा था तो तमाम समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, जिस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कोई एक्शन नहीं लिया था. इसी बात से खफा अनिल यादव ने अखिलेश यादव से संबंध खत्म कर लिया.

इसे भी पढ़ें:- बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की जमानत अर्जी खारिज

कांग्रेस नेताओं को रास नहीं आ रहे दूसरे दल से आने वाले नेता
कांग्रेस कार्यालय पर शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता और कांग्रेस की पदाधिकारी पंखुड़ी पाठक के पति अनिल यादव को सदस्यता ग्रहण कराने की तैयारी में हैं. उनके पार्टी में आने को लेकर कांग्रेस के नेता बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं. दबे हुए मन से वे कहते हैं कि कांग्रेसियों के लिए इस पार्टी में भविष्य में कोई जगह नहीं बचेगी. इधर-उधर की पार्टियों के लोगों का आना शुरू हो गया है. उन्हें पदों से सुशोभित किया जाएगा और कांग्रेसी कांग्रेस कार्यालय से ही बाहर होते जाएंगे.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे अनिल यादव शनिवार को कांग्रेस के हाथ के साथ खड़े हुए नजर आ सकते हैं. अनिल यादव की पत्नी पंखुड़ी पाठक पहले से ही सपा छोड़कर कांग्रेस में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं. फरवरी माह में अनिल यादव ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उनके अखिलेश यादव से काफी अच्छे संबंध थे. पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणियों के चलते उन्होंने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

प्रियंका की करीबी हैं पंखुड़ी पाठक
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के दौरे में अक्सर पंखुड़ी पाठक को उनके साथ देखा जा सकता है, जो प्रियंका से उनकी करीबी को जाहिर करता है. समाजवादी पार्टी छोड़कर जब पंखुड़ी पाठक ने कांग्रेस का हाथ थामा था तो कांग्रेस ने उन्हें हाथों-हाथ लिया. राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया पैनलिस्ट बना दिया. इसके अलावा वर्तमान में वह यूपीपीसीसी की सोशल मीडिया की वाइस चेयरपर्सन भी हैं. अब पंखुड़ी पाठक के पति और समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे अनिल यादव कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े हुए नजर आने वाले हैं. उन्होंने 27 फरवरी को समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसकी वजह यह बताई गई थी कि जब पंखुड़ी पाठक ने समाजवादी पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा था तो तमाम समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, जिस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कोई एक्शन नहीं लिया था. इसी बात से खफा अनिल यादव ने अखिलेश यादव से संबंध खत्म कर लिया.

इसे भी पढ़ें:- बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की जमानत अर्जी खारिज

कांग्रेस नेताओं को रास नहीं आ रहे दूसरे दल से आने वाले नेता
कांग्रेस कार्यालय पर शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता और कांग्रेस की पदाधिकारी पंखुड़ी पाठक के पति अनिल यादव को सदस्यता ग्रहण कराने की तैयारी में हैं. उनके पार्टी में आने को लेकर कांग्रेस के नेता बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं. दबे हुए मन से वे कहते हैं कि कांग्रेसियों के लिए इस पार्टी में भविष्य में कोई जगह नहीं बचेगी. इधर-उधर की पार्टियों के लोगों का आना शुरू हो गया है. उन्हें पदों से सुशोभित किया जाएगा और कांग्रेसी कांग्रेस कार्यालय से ही बाहर होते जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.