ETV Bharat / state

लखनऊ: CAA को लेकर एक तरफ समर्थन तो दूसरी तरफ विरोध जारी

नोएडा से विधायक पंकज सिंह गुरुवार को अपने गृह जनपद चंदौली पहुंचे. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों को जागरूक किया. वहीं बलरामपुर और बागपत में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा.

etv bharat
CAA विरोध.
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 12:01 AM IST

चंदौली: बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और नोएडा से विधायक पंकज सिंह गुरुवार को अपने गृह जनपद चंदौली पहुंचे. इस दौरान जगह-जगह रोककर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान नागरिकता संशोधन कानून को धार्मिक नहीं बल्कि मानवीय आधार पर बनाए जाने की बात कही.

CAA का कहीं समर्थन कहीं विरोध.

मानवीय आधार पर बनाया गया नागरिकता संशोधन कानून
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल नागरिकता संशोधन कानून पर लोगों में भ्रम फैला रहे हैं. पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान में प्रताड़ित लोगों के लिए यह कानून बनाया गया है. इसमें तीनों देशों में अल्पसंख्यकों को शामिल किया गया है. इससे किसी को भी भय खाने की जरूरत नहीं है. यह कानून किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं, बल्कि नागरिकता देने के लिए बनाई गई है. किसी धर्म के आधार बनाकर नहीं बल्कि मानवीय आधार पर नागरिकता संशोधन कानून को बनाया गया है.

लगातार बीजेपी द्वारा इस कानून के समर्थन में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है. वहीं विपक्ष द्वारा नागरिकता संशोधन कानून को लेकर गुरुवार को बलरामपुर और बागपत जिलों में विरोध किया गया.

बलरामपुर: जिले में धारा 144 लागू होने बाद भी प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री डॉक्टर शिवप्रताप यादव के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) तथा नेशनल रजिस्टर सिटिजन (एनआरसी) के विरोध में सड़कों पर उतरे.

सपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए राष्ट्रपति को संबोधित अपना मांग पत्र अपर जिलाधिकारी को सौंपा. पूर्व मंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि केंद्र सरकार सभी मामलों पर विफल हो चुकी है. उन्होंने मांग की है कि नागरिकता संशोधन कानून को वापस लिया जाए और जातीय आधार पर कोई फैसला न किया जाए.

बागपत: जिले में आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने सरकार के ऊपर नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि चौधरी अजित सिंह और हम लोग देश का बंटवारा और विभाजन कराने वालों के साथ नही खड़े होंगे.

जयंत चौधरी ने फिल्मों को लेकर राजनीति करने का हिस्सा बनने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि मैंने कभी फिल्में नहीं देखी, लेकिन इसका भी हिस्सा बनना पड़ा. छपाक फिल्म मैं इसलिये देखने गया, क्योंकि जिस तरह से किसी को दबाया जा रहा है यह गलत है.

इसे भी पढ़ें:- स्वतंत्रदेव सिंह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए आज दाखिल करेंगे नामांकन

चंदौली: बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और नोएडा से विधायक पंकज सिंह गुरुवार को अपने गृह जनपद चंदौली पहुंचे. इस दौरान जगह-जगह रोककर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान नागरिकता संशोधन कानून को धार्मिक नहीं बल्कि मानवीय आधार पर बनाए जाने की बात कही.

CAA का कहीं समर्थन कहीं विरोध.

मानवीय आधार पर बनाया गया नागरिकता संशोधन कानून
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल नागरिकता संशोधन कानून पर लोगों में भ्रम फैला रहे हैं. पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान में प्रताड़ित लोगों के लिए यह कानून बनाया गया है. इसमें तीनों देशों में अल्पसंख्यकों को शामिल किया गया है. इससे किसी को भी भय खाने की जरूरत नहीं है. यह कानून किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं, बल्कि नागरिकता देने के लिए बनाई गई है. किसी धर्म के आधार बनाकर नहीं बल्कि मानवीय आधार पर नागरिकता संशोधन कानून को बनाया गया है.

लगातार बीजेपी द्वारा इस कानून के समर्थन में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है. वहीं विपक्ष द्वारा नागरिकता संशोधन कानून को लेकर गुरुवार को बलरामपुर और बागपत जिलों में विरोध किया गया.

बलरामपुर: जिले में धारा 144 लागू होने बाद भी प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री डॉक्टर शिवप्रताप यादव के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) तथा नेशनल रजिस्टर सिटिजन (एनआरसी) के विरोध में सड़कों पर उतरे.

सपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए राष्ट्रपति को संबोधित अपना मांग पत्र अपर जिलाधिकारी को सौंपा. पूर्व मंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि केंद्र सरकार सभी मामलों पर विफल हो चुकी है. उन्होंने मांग की है कि नागरिकता संशोधन कानून को वापस लिया जाए और जातीय आधार पर कोई फैसला न किया जाए.

बागपत: जिले में आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने सरकार के ऊपर नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि चौधरी अजित सिंह और हम लोग देश का बंटवारा और विभाजन कराने वालों के साथ नही खड़े होंगे.

जयंत चौधरी ने फिल्मों को लेकर राजनीति करने का हिस्सा बनने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि मैंने कभी फिल्में नहीं देखी, लेकिन इसका भी हिस्सा बनना पड़ा. छपाक फिल्म मैं इसलिये देखने गया, क्योंकि जिस तरह से किसी को दबाया जा रहा है यह गलत है.

इसे भी पढ़ें:- स्वतंत्रदेव सिंह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए आज दाखिल करेंगे नामांकन

Intro:चंदौली - बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और नोएडा से विधायक पंकज सिंह आज गृह जनपद चंदौली के दौरे पर रहे. जहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान जगह-जगह रोककर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वही पत्रकारों से बातचीत के दौरान नागरिकता संशोधन कानून को धार्मिक नहीं बल्कि मानवीय आधार पर बनाए जाने की बात कही.


Body:उन्होंने कहा कि विपक्षी दल नागरिकता संशोधन कानून पर लोगों में भ्रम फैला रहे हैं. पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान में प्रताड़ित लोगों के लिए यह कानून बनाया गया है. इसमें तीनों देशों में अल्पसंख्यकों को शामिल किया गया है. इससे किसी को भी भय खाने की जरूरत नहीं है. यह कानून किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं, बल्कि नागरिकता देने के लिए बनाई गई है. किसी धर्म को आधार बनाकर नहीं बल्कि मानवीय आधार पर नागरिकता संशोधन कानून को बनाया गया है.


वही जेनयू हिंसा पर बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने कहा कि देश के किसी भी विश्वविद्यालय परिसर में देश तोड़ने वाले नारों पर सरकार सख्त कार्यवाही करेगी. कैंपस में वामपंथी दल और कांग्रेस युवाओं को भड़का रही है. जबकि जेएनयू कैंपस में हुए उपद्रव में एबीवीपी कार्यकर्ताओं के नाम सामने आने के सवाल पर कहा कि वह जांच का विषय है. हालांकि इस दौरान उन्होंने एबीवीपी का बचाव करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद देश में युवाओं को जोड़ने का काम करता है.

वहीं निर्भया मामले में आरोपियों को फांसी दिए जाने के बावजूद देश व प्रदेश में रेप के मामले बढ़ने पर कहा कि, सरकार इसे रोकने के लिए तमाम जरूरी कदम उठा रही है. लोगों की मानसिकता को भी बदलना होगा. ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ताकि इसके बारे में सोच से भी डरे.

बाइट - पंकज सिंह (बीजेपी विधायक/ प्रदेश महामंत्री)


Conclusion:कमलेश गिरी
चन्दौली
9452845730
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.