लखनऊ: आपने कहावत तो सुनी ही होगी 'एक फूल दो माली वाली'. यही कहावत लखनऊ के मड़ियांव इलाके में देखने को मिली है. इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के सेक्टर-A फेस-2 में निवास कर रहे विशाल चौधरी नामक युवक पर आनंद यादव नामक युवक ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में विशाल नामक युवक बाल-बाल बच गया. लेकिन इस घटना से इलाके के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसी बीच एक युवक ने फायरिंग करते हुए वीडियो को मोबाइल में कैद कर लिया. पुलिस इस मामले पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मड़ियांव इलाके में विशाल चौधरी नामक युवक अपने परिवार के साथ निवास करता है. विशाल अभी पढ़ाई कर रहा है. विशाल एक युवती से प्रेम करता है, लेकिन आनंद नामक युवक भी उसी युवती से प्रेम करता है. बताया जा रहा आनंद नामक युवक पेशे से अपराधी किस्म का है. आंनद पर बीकेटी, जानकीपुरम व मड़ियांव में कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं. आनंद को उसकी प्रेमिका के दूसरे प्रेमी की बात मालूम हुई तो वह आगबबूला हो गया. आनंद ने विशाल की तलाश की उसके बाद उसको धमकाया और दूसरे दिन फायरिंग कर दहशत फैला दी. आरोप है कि इसके साथ ही रंगदारी भी मांगी गई थी.
यह भी पढ़ें- मथुरा में 'जन विश्वास यात्रा' का CM YOGI करेंगे शुभारंभ, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
विशाल चौधरी की मानें तो आनंद यादव एक शातिर किस्म का बदमाश है. आनंद ने 15 दिसंबर की रात को उसको इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर रोक कर उसका मोबाइल छीन लिया था. आरोप है कि मोबाइल छीनने के दौरान उससे पैसों की डिमांड की गई थी. डिमांड पूरी न होने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई थी. शानिवार की रात को आनंद उसके पास रुपया लेने पहुंचा था. लेकिन उसके मन मुताबिक रुपया न देने पर उसको धमकाया गया. इस बीच जब विशाल ने विरोध किया तभी आंनद ने अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों को बुला लिया. इस दौरान आंनद ने टैगोर पार्क के अंदर फायरिंग कर दहशत फैला दी. इस घटना से वह और उसका परिवार डरा व सहमा हुआ है. फिलहाल यह पूरी घटना के पीछे एक युवती के दो प्रेमी होने की बात कही जा रही है.
मड़ियांव कोतवाल वीर सिंह की मानें तो उनके पास किसी तरह कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है. लेकिन उनके पास इस घटना का वीडियो प्राप्त हुआ है. मामले की जांच करने के साथ ही उसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है. फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप