लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सोमवार रात करीब 8 बजे बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने पंचायत सदस्य पति पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना राजधानी के आलमबाग क्षेत्र की है.
दरअसल, हरदोई जिले के बालामऊ से पंचायत सदस्य के पति सुरेंद्र कालिया आलमबाग के अजंता अस्पताल में भर्ती अपने किसी परिचित को देखने गए थे. वह अपने साथी के साथ जैसे ही वहां से वापस अपनी कार के पास पहुंचे, उसी वक्त बाइक सवार दो अज्ञात हमालावरों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी.
पंचायत सदस्य के पति सुरेंद्र को बचाने के लिए उनका निजी गार्ड सामने आ गया और उसके पेट में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अजंता अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
राजधानी के व्यस्त आलमबाग इलाके में अचानक से गोलीबारी होने से लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस बल के साथ ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि अभी फायरिंग होने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मामले की जांच की जा रही है.
पहले भी हो चुकी है आलमबाग में फायरिंग की घटना
16 नवंबर 2019 को आलमबाग थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक रेलकर्मी पर फायरिंग की गई थी. गोली रेलकर्मी के कंधे पर लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. फायरिंग करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रेलकर्मी को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था.