लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र संज्ञ बहाली को लेकर मांग जोर पकड़ने लगी है. बुधवार को छात्रों की ओर से बनाए गए छात्र संघ बहाली संयुक्त मोर्चा की ओर से पर्चे बांटे गए. छात्रों से बड़ी संख्या में जुड़ने के साथ ही इन पर्चों के माध्यम से विभिन्न समस्याओं को उठाया गया.
छात्रों को है छात्र संज्ञ की जरूरत
छात्र संघ बहाली संयुक्त मोर्चा की ओर से दोपहर करीब 12:30 बजे अभियान की शुरुआत की गई. कैशियर ऑफिस, कॉमर्स डिपार्टमेंट, सोशल वर्क डिपार्टमेंट से लेकर आजाद पार्क में पर्चा वितरण किया गया. छात्र नेता आर्यन मिश्रा ने कहा कि छात्रों की आवाज को मजबूती से उठाने के लिए छात्र संघ की जरूरत है. इस मौके पर मुख्य रूप से आर्यन मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, आशीष चौबे, प्रियेश मिश्रा, नवीन पटेल एवं अन्य लोग उपस्थित रहे.
लगातार चल रहा हस्ताक्षर अभियान
लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों की ओर से बीते करीब 15 दिनों से छात्र संपर्क के माध्यम से छात्रसंघ बहाली की मांग उठाई जा रही है. बीते दिनों विश्वविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया था.