ETV Bharat / state

'कोख के कातिलों' का भंडाफोड़, छह आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 25, 2021, 10:44 PM IST

पलवल स्वास्थ्य विभाग ने बागपत के एक नर्सिंग होम में छापा मारकर भ्रूण जांच करने वाले एक गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

छह आरोपी गिरफ्तार
छह आरोपी गिरफ्तार

पलवल: पलवल स्वास्थ्य विभाग ने भ्रूण जांच करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पलवल पुलिस ने दिल्ली की दो महिलाओं सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो उत्तरप्रदेश के बागपत जिले के बडौत में राणा नर्सिंग होम में भ्रूण जांच करते थे. पुलिस ने सभी 6 आरोपियों के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मशीन को सील कर दिया है.

पलवल पुलिस ने बागपत से 6 आरोपी किए गिरफ्तार.

गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार

जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी दिल्ली में कुछ अज्ञात गिरोह गर्भ में लिंग का पता लगाने का अवैध काम करते हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इस गुप्त सूचना के आधार पर डॉ. प्रवीण कुमार एसएमओ अलावलपुर की अध्यक्षता में एक जांच टीम का गठन किया. बुधवार को एक गर्भवती महिला को एक बिचौलिए के माध्यम से लिंग जांच कराने के लिए भेजा गया.

ये भी पढ़िए: नूंह में 'कोख के कातिलों' स्वास्थ्य विभाग विभाग की पैनी नजर, लिंगानुपात में सबसे आगे है जिला

लिंग जांच के लिए आरोपियों ने महिला से 65 हजार रुपये की मांग की, जिसके बाद आरोपी महिला को बागपत लेकर गए. जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में पलवल पुलिस ने बागपत पुलिस का भी सहयोग लिया और अब सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

पलवल: पलवल स्वास्थ्य विभाग ने भ्रूण जांच करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पलवल पुलिस ने दिल्ली की दो महिलाओं सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो उत्तरप्रदेश के बागपत जिले के बडौत में राणा नर्सिंग होम में भ्रूण जांच करते थे. पुलिस ने सभी 6 आरोपियों के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मशीन को सील कर दिया है.

पलवल पुलिस ने बागपत से 6 आरोपी किए गिरफ्तार.

गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार

जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी दिल्ली में कुछ अज्ञात गिरोह गर्भ में लिंग का पता लगाने का अवैध काम करते हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इस गुप्त सूचना के आधार पर डॉ. प्रवीण कुमार एसएमओ अलावलपुर की अध्यक्षता में एक जांच टीम का गठन किया. बुधवार को एक गर्भवती महिला को एक बिचौलिए के माध्यम से लिंग जांच कराने के लिए भेजा गया.

ये भी पढ़िए: नूंह में 'कोख के कातिलों' स्वास्थ्य विभाग विभाग की पैनी नजर, लिंगानुपात में सबसे आगे है जिला

लिंग जांच के लिए आरोपियों ने महिला से 65 हजार रुपये की मांग की, जिसके बाद आरोपी महिला को बागपत लेकर गए. जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में पलवल पुलिस ने बागपत पुलिस का भी सहयोग लिया और अब सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.