लखनऊः पुलवामा में शहीद हुए जवानों की देश में बरसी मनाई जा रही है. कहीं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. तो कहीं छात्रों ने शहीदों की तस्वीरों पर पुष्प चढ़ा कर उनकों याद किया.
मिर्जापुरः पुलवामा में हुए आतंकी हमले को एक साल पूरे हो गए हैं. पुलवामा के शहीद सैनिकों को हर कोई नमन कर रहा है. देश भर में जगह-जगह श्रद्धांजलि सभा की जा रही है. वहीं मिर्जापुर के राजकीय रक्त कोष में ब्लड डोनर क्लब एवं रोटरी क्लब के 80 सदस्यों ने ब्लड डोनेट किया. रक्तदान करने वालों को जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें-बेघर होने की कगार पर शहीद के परिजन, झूठे वादों पर कट रही जिंदगी
कानपुरः जिले के सरदार पटेल स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने पुलवामा में शहीद हुए सैंनिकों को श्रद्धांजलि दी. बच्चों ने शहीदों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कैंडल जलाकर देश के उन सच्चे सपूतों को नमन किया. इसके बाद बच्चों ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए रैली निकाली.
आगराः जिले में हिन्दू कल्याण महासभा द्वारा पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भगवान टाकीज चौराहे से शहीद स्मारक तक पैदल यात्रा निकाली गई. इसके बाद शहीदों के नाम के दीपक जलाए गए. महासभा ने अपील की है कि फिल्मी सितारों को सरकारी योजनाओं का ब्रांड एंबेसडर बनाने की जगह शहीदों को ब्रांड एंबेसडर बनाया जाए.
वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी. हाथों में पुलवामा शहीदों की फोटो और मोमबत्ती लेकर 'वंदे मातरम', 'जय हिंद', 'भारत माता की जय', शहीद अमर रहे के नारे लगाए.
कुशीनगरः पडरौना नगर के गंगीराम मंदिर परिसर से शुक्रवार को पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को याद करने के लिए तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ. यात्रा गंगीराम मंदिर परिसर से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए रामकोला रोड स्थित साकेत बिहारी मंदिर में समाप्त हुई. पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सचिव और अवकाश प्राप्त कैप्टन एल. बी. त्रिपाठी ने कहा कि आज तिरंगा यात्रा के माध्यम से हमने अपने वीर शहीद जवानों को नमन किया.
कन्नौजः अजान गांव के रहने वाले सीआरपीएफ के बहादुर जवान शहीद प्रदीप यादव के सम्मान में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें जिले भर से लोगों ने पहुंचकर शहीद की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.