लखनऊ: किसानों से धान की खरीदारी करने के लिए ब्लाॅक स्तर पर धान क्रय केंद्र खोले गए है. राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद ब्लाॅक के अंतर्गत खुले क्रय केंद्र पर कई दिनों से किसान अपनी फसल बेचने के लिए चक्कर लगा रहे हैं. धान की खरीद नहीं होने से नाराज किसानों ने मंगलवार को क्रय केंद्र पर धरना दिया. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने खरीद का आश्वासन दिया. इसके बाद ही किसानों ने धरना बंद किया.
डीएम ने किया था औचक निरीक्षण
क्रय केंद्र पर धान की खरीद नहीं होने की शिकायत पर डीएम अभिषेक प्रकाश ने वहां का औचक निरीक्षण किया था. इसके बाद भी क्रय केंद्रों पर किसानों को फसल बेचने में परेशानी हो रही है. भदेसर मऊ गांव के किसानों की फसल अभी तक नहीं खरीदी गई है. मंगलवार को गांव के करीब 12 किसान फसल बेचने पहुंचे, लेकिन खरीद नहीं की गई. किसान रामचंद्र और किसान परमेश्वर ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से केंद्र पर आ रहे है लेकिन फसल की खरीद नहीं हो रही.
किसानों ने बताया कि क्रय केंद्र प्रभारी ने दिवाली के बाद धान लेकर आने की बात कही थी. मंगलवार को किसान धान लेकर केंद्र पर पहुंचे, तो प्रभारी ने उनसे केवल सैंपल लाने के लिए कह दिया. रजिस्ट्रेशन होने के बाद भी किसान अपनी फसल बेचने के लिए 15 दिन से क्रय केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं.
नाराज किसानों ने केंद्र पर दिया धरना
धान की खरीद नहीं होने से नाराज किसान क्रय केंद्र पर ही धरना देने लगे. किसानों का कहना है कि जिम्मेदार धान की खरीद नहीं कर रहे. हम अपने सभी काम छोड़कर फसल बेचने आते है. फसल की खरीद नहीं होने से परेशानी हो रही है. एसडीएम अजय कुमार राय ने बताया मामले की जांच की जाएगी. साथ ही गोदाम प्रभारी को भी इस संबंध में निर्देश दिए जा चुके हैं.