लखनऊ: राजधानी से सटे काकोरी क्षेत्र में मोहान रोड को जाने वाले मार्ग पर बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन का फार्म हाउस स्थित है. इस समय उनके फार्म हाउस पर धान की हरी-भरी फसल लहलहा रही है.
राजधानी के करीब ऐतिहासिक कस्बा काकोरी क्षेत्र में बॉलीवुड के कलाकार अमिताभ बच्चन का फार्म हाउस है. लगभग 10 वर्षों पहले अमिताभ बच्चन ने इस फार्म हाउस को खेती करने के लिए खरीदा था, जबकि कई बार वह गेहूं की फसल बुवाई करने के लिए अपने फार्म हाउस आ चुके हैं. उन्होंने कई बार खुद ट्रैक्टर चलाकर गेहूं की फसल की बुवाई भी की, लेकिन अभी कोविड-19 के कारण पिछले 6 माह से उनका अपने फार्म हाउस पर आना नहीं हुआ है.
इसके बावजूद उनके फार्म हाउस पर धान की फसल लहलहा रही है. हालांकि ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची तो फार्म हाउस पर कोई भी देखरेख करने वाला नहीं मिला. मिली जानकारी के अनुसार कुछ छोटे-छोटे किसान मिलकर इस फार्म हाउस में खेती करते हैं.