लखनऊ: ईटीवी भारत से बात करते हुए मोहसिन रजा ने कहा, कि जिस तरह से ओवैसी के मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे ये, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं. उनका कहना था कि वो भारत सरकार और गृह मंत्री से मांग करते हैं, कि इन लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाय.
ओवैसी की पार्टी की जाय प्रतिबंधित- मोहसिन रजा
उन्होंने ये भी कहा, कि जिस तरह से अकबरुद्दीन ओवैसी हैदराबाद से कहते हैं, कि 15 मिनट के लिए सुरक्षा हटा ली जाय, तो वो बता देंगे कि देश का मुसलमान क्या कर सकता है. ऐसे ही इनके प्रवक्ता मुंबई से बोलते हैं, कि 15 करोड़ मुसलमान देश के 100 करोड़ हिंदुओं पर भारी पड़ेंगे. ये नफरत फैलाने वाले, आतंकवाद फैलाने वाले, कट्टर वाद फैलाने वाले लोग हैं. इनकी पार्टी पर तत्काल प्रतिबंध लगानी चाहिए. ऐसी पार्टी की देश में कोई जरूरत नहीं है.
उन्होंने ये भी कहा, कि जिस तरह मंचों से ये लोग बोल रहे हैं, उससे साफ हो गया है, कि इनकी राजनीति कैसी है. ओवैसी बंधू रणनीति बनाकर नागरिकता कानून पर किस तरह काम कर रहे थे, स्पष्ट हो गया. उनके मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं. जिससे साफ हो गया कि ये वही लोग हैं, जो देश में बटवारे की राजनीति कर रहे हैं.
इसके अलावा उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच की राजनीतिक गर्माहट पर भी मोहसिन रजा ने कहा, कि यह बात तो तय है कि हमारे साथ रहने की वजह से उधव ठाकरे में राष्ट्रवाद बचा है. उनकी विचारधारा अभी भी हमारे से मेल खाती है. इसीलिए उन्होंने नागरिकता कानून और एनआरसी के मुद्दे पर स्टैंड लिया है. लेकिन उन्हें यह तय करना होगा कि आगे उन्हें ऐसी विचारधाराओं के साथ रहना है या नहीं रहना है.
उद्धव के पीएम मोदी से मुलाकात पर योगी के मंत्री कहना था, कि मोदी जी से मिलने से भी साफ हो रहा है, कि उनकी विचारधारा अभी भी हमारे से मेल खाती है. आगे वो विचार करेंगे कि जो देश हित में काम करेंगे उनके साथ खड़े होंगे या फिर अलगाववादियों के साथ.