लखनऊ: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग व अन्य सरकारी सेवाओं से जुड़े सैकड़ों आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को पिछले 3 महीनों का वेतन भुगतान नहीं किया गया है. कर्मचारियों के वेतन भुगतान न होने से नाराज जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ ने दोनों भवनों में प्रदर्शन किया और जल्द ही वेतन भुगतान की मांग की.
कोरोना में कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके स्थित जवाहर भवन-इंदिरा भवन में विरोध प्रदर्शन कर कर्मचारियों ने नाराजगी जाहिर की है. बता दें कि इन दोनों भवनों में 5 दर्जन से ज्यादा सरकारी विभाग है. इन सरकारी विभागों के कर्मचारी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका अदा करते हैं, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि कोरोना में अधिकारियों द्वारा इन कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है.
कर्मचारी वेतन के लिए अधिकारियों के लगा रहे चक्कर
जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय तथा महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने विरोध जताते हुए बताया कि जवाहर भवन तथा इंदिरा भवन में सैकड़ों की संख्या में आउटसोर्सिंग में कार्यरत कर्मचारियों को कई विभागों में माह मार्च 2021 से अब तक वेतन नहीं मिला है. महासंघ ने आक्रोश जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
विभागों को घेरने की चेतावनी
महासंघ की जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी, ग्राम्य विकास, खाद एवं रसद, मलेरिया, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक, बाल विकास, चिकित्सा शिक्षा, ग्रामीण अभियंत्रण एवं तमाम अन्य विभागों में वेतन ना मिलने से आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. महासंघ ने दोनों भवनों के विभागाध्यक्षों से आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि तुरंत कर्मचारियों का वेतन दिया जाए, अन्यथा महासंघ विभागों का घेराव करेगा.