लखनऊ : राजधानी में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आयुष्मत संस्था के सहयोग से शनिवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य परीक्षण हेतु डॉक्टर प्रशांत तिवारी अध्यक्ष आयुष्मत संस्था के सहयोग से इस चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. रिर्जव पुलिस लाइन लखनऊ में पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर द्वारा इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया गया.
![चिकित्सा शिशिर का आयोजन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-organizingmedicaltrainingtocheckthehealthofpolicepersonnel-dry-up10105_28112020124006_2811f_1606547406_584.jpg)
आप को बता दें कि पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा चिकित्सा शिविर में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के पारिवारिक सदस्यों के बेहतर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था व पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के सभी राजपत्रित अधिकारी व अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण शिविर में मौजूद रहे.
![चिकित्सा शिशिर का आयोजन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-organizingmedicaltrainingtocheckthehealthofpolicepersonnel-dry-up10105_28112020124006_2811f_1606547406_390.jpg)
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कर्मियों के लिए शिविर का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया है. जिसमें पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी. इस शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा.
![चिकित्सा शिशिर का आयोजन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-organizingmedicaltrainingtocheckthehealthofpolicepersonnel-dry-up10105_28112020124006_2811f_1606547406_805.jpg)