लखनऊ: केजीएमयू में कल देर शाम लिवर प्रत्यारोपण पूरा हुआ है. इस लीवर प्रत्यारोपण में ब्रेन डेड मरीज के शरीर से करीब 4 अंगों को निकाला गया और अन्य बीमार शरीरों में लगा दिया गया. जहां पर उनकी जरूरत थी. इसके बाद एक शरीर ने लगभग 4 ने लोगों को जीवन दिया है.
अंगदान से चार को मिला जीवन-
- राजधानी लखनऊ डालीगंज में रहने वाले युवक के अंगदान से चार नई जिंदगी मिली है.
- इसमें लखीमपुर निवासी को लीवर प्रत्यारोपित किया गया और एक किडनी लखनऊ तो दूसरी रायबरेली की महिला को प्रत्यारोपित की गई है.
- इस तरह कॉर्निया का भी जल्द प्रत्यारोपित होगी.
- इसके साथ ही डालीगंज बमरौली निवासी श्याम किशोर कर रवि उर्फ सुबोध 16 अगस्त को काम से मलिहाबाद गया था.
- सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल रवि को परिवार ने 18 अगस्त को ट्रामा सेंटर लेकर आए थे.
- 19 अगस्त को उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया था.
- उसके बाद अंगदान के लिए परिवार जनों से बात की गई और उनको राजी कर लिया गया.
- इसके बाद केजीएमयू में लखीमपुर के 40 वर्षीय मरीज को प्रत्यारोपित किया गया.
पढ़ें-लखनऊः ट्रैफिक पुलिस ने ठगी करने वाले युवक को किया गिरफ्तार