ETV Bharat / state

विधान परिषद में विपक्ष ने उठाया विधेयकों पर चर्चा का मामला - uttar pradesh legislative council

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष ने शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक के बहाने सवाल उठाया. विपक्ष के सदस्यों ने आरोप लगाया कि शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक को पारित करने में नियमों और परंपरा की अवहेलना की गई है.

etv bharat
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम पटेल.
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 11:27 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पहले दिन की कार्यवाही में विपक्ष ने सत्ता पक्ष को सदन संचालन के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की. विपक्ष के सदस्यों ने सभापति के समक्ष मुद्दा उठाया कि पिछले सत्र के दौरान सत्तापक्ष ने हंगामे में विधेयक पारित कराने की कोशिश की और सदस्यों को चर्चा का मौका तक नहीं मिला.

विधान परिषद में विपक्ष ने उठाया विधेयकों पर चर्चा का मामला.
शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक के बहाने उठाया सवाल
विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम पटेल और उदयवीर सिंह ने शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक के बहाने सवाल उठाया. इन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के सदस्य सदन को धांधली के साथ चलाने की कोशिश कर रहे हैं.

महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा करने के बजाय जानबूझकर हंगामा किया जाता है.

सदस्यों ने सभापति रमेश यादव से कहा कि पिछले सत्र के दौरान जब शिक्षा सेवा चयन आयोग जैसा महत्वपूर्ण विधेयक सदन में लाया गया तो चर्चा के प्रस्ताव को सत्ता पक्ष के सदस्यों ने स्वीकार नहीं होने दिया और हंगामा करते रहे. हंगामे के दौरान ही पीठ ने दबाव में आकर फैसला सुना दिया.

विपक्ष के सदस्यों ने आरोप लगाया कि शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक को पारित करने में नियमों और परंपरा की अवहेलना की गई है. ऐसे में विपक्ष को पीठ का संरक्षण मिलना चाहिए और सत्तापक्ष पर अंकुश लगाने की जरूरत है. अन्यथा पीठ की ओर से उन्हें निर्देश दिया जाए.

इसे भी पढ़ें:- प्रशासन ने प्रदेश की समस्याओं से किया नजरअंदाज, तो उखाड़ फेकेंगे सरकार: रामगोविंद चौधरी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पहले दिन की कार्यवाही में विपक्ष ने सत्ता पक्ष को सदन संचालन के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की. विपक्ष के सदस्यों ने सभापति के समक्ष मुद्दा उठाया कि पिछले सत्र के दौरान सत्तापक्ष ने हंगामे में विधेयक पारित कराने की कोशिश की और सदस्यों को चर्चा का मौका तक नहीं मिला.

विधान परिषद में विपक्ष ने उठाया विधेयकों पर चर्चा का मामला.
शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक के बहाने उठाया सवाल
विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम पटेल और उदयवीर सिंह ने शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक के बहाने सवाल उठाया. इन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के सदस्य सदन को धांधली के साथ चलाने की कोशिश कर रहे हैं.

महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा करने के बजाय जानबूझकर हंगामा किया जाता है.

सदस्यों ने सभापति रमेश यादव से कहा कि पिछले सत्र के दौरान जब शिक्षा सेवा चयन आयोग जैसा महत्वपूर्ण विधेयक सदन में लाया गया तो चर्चा के प्रस्ताव को सत्ता पक्ष के सदस्यों ने स्वीकार नहीं होने दिया और हंगामा करते रहे. हंगामे के दौरान ही पीठ ने दबाव में आकर फैसला सुना दिया.

विपक्ष के सदस्यों ने आरोप लगाया कि शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक को पारित करने में नियमों और परंपरा की अवहेलना की गई है. ऐसे में विपक्ष को पीठ का संरक्षण मिलना चाहिए और सत्तापक्ष पर अंकुश लगाने की जरूरत है. अन्यथा पीठ की ओर से उन्हें निर्देश दिया जाए.

इसे भी पढ़ें:- प्रशासन ने प्रदेश की समस्याओं से किया नजरअंदाज, तो उखाड़ फेकेंगे सरकार: रामगोविंद चौधरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.