लखनऊ : देश के प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT-2023) के लिए आवेदनों में हुई गलतियों में संशोधन करने का अंतिम मौका 28 सितंबर को समाप्त हो रहा है.
कैट 2023 का आयोजन कर रही इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट लखनऊ गुरुवार को आवेदन फार्म में हुई गलतियों को सुधारने के लिए ओपन विंडो को बंद कर देगा. ऐसे में कैट आवेदन फार्म में जिन अभ्यार्थियों ने अपनी जानकारी पढ़ते समय कोई गलती कर दी है तो वह गुरुवार तक उसमें सुधार कर सकते हैं. इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को iimcat.ac.in पर जाकर कॉमन एडमिशन टेस्ट पंजीकरण फार्म में सुधार करना होगा. अभ्यर्थी अपने आवेदन फार्म में सिर्फ अपना नाम जन्मतिथि ईमेल और मोबाइल नंबर आदि में ही बदलाव कर सकते हैं. आईआईएम लखनऊ की ओर से कैट-2023 का आयोजन आगामी 26 नवंबर को किया जा रहा है.
कैट-2023 के लिए रिकॉर्ड आवेदन
देश के सभी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में प्रवेश के लिए होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट कैट 2023 के लिए तीन लाख 30 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. जो बीते एक दशक में अभी तक का सबसे ज्यादा आवेदन हैं. कोरोना के बाद कैट परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का रुझान काफी तेजी से बढ़ा है. बीते साल जहां इसी परीक्षा के लिए कल 2.5 लाख अभ्यर्थियों ने पूरे देश से आवेदन किया था. वहीं 2021 में दो लाख तीन हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. 2020 में 2.5 लाख व 2019 में 2.44 लाख अभ्यर्थियों ने कैट परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था.
यह भी पढ़ें : CAT 2021: जानिए IIM-L, IIM-A और IIM-K में क्या है खास, कौन है देश का मोस्ट अपकमिंग IIM
CAT 2021:17 दिनों में चाहिए 99 परसेंटाइल तो यह फार्मूला दे सकता है फायदा