लखनऊ : कैप्टन मनोज कुमार पांडेय सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है. आवेदन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर निर्धारित है. अभ्यर्थी विलंब शुल्क के साथ पांच नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे. कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अभ्यर्थी www.upsainikschool.org वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
प्रधानाचार्य कर्नल राजेश राघव ने बताया कि 'लखनऊ सैनिक स्कूल में कक्षा 6 में मात्र बालक वर्ग का प्रवेश होगा, जबकि कक्षा 9 में बालक एवं बालिका कोई भी आवेदन कर सकता है. 1000 रुपये आवेदन शुल्क के 25 अक्टूबर आवेदन किया जा सकेगा. वहीं, 2000 रुपये विलंब शुल्क के साथ 5 नवंबर तक आवेदन स्वीकार किये जाएंगे. राजेश राघव ने बताया कि 24 दिसंबर को प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी. एक फरवरी से 15 फरवरी तक मेडिकल परीक्षण एवं साक्षात्कार होगा. 25 से 28 फरवरी के बीच अंतिम परीक्षा परिणाम जारी होगा. प्रवेश के लिए सामान्य शुल्क 35 हजार रुपये देने होंगे. प्रधानाचार्य ने बताया कि आरक्षण में कुल रिक्त स्थानों में 10 फीसदी ईडब्ल्यूएस, 27 फीसदी ओबीसी, 21 फीसदी एससी व 2 फीसदी एसटी अभ्यर्थियों का प्रावधान है.'
110 परिषदीय विद्यालयों में लगेंगे शिलापट्ट : 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजधानी के प्रत्येक वार्ड के एक प्राथमिक विद्यालय में शिलापट्ट लगाने की तैयारी है. नगर निगम यह शिलापट्ट लगाने जा रहा है. नरही स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक शिलापट्ट लगा दिया गया है. इसी तरह अब राजधानी के समस्त 110 वार्ड के चुनिंदा 110 प्राथमिक विद्यालयों में शिलापट्ट लगेंगे.
बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि 'नगर निगम हर वार्ड से एक विद्यालय चिन्हित करेगा और शिलापट्ट लगाएगा. इन शिलापट्ट पर एक तरफ प्रधानमंत्री के विचार लिखे होंगे तो दूसरी तरफ आजादी में शहीद हुए वीर जवानों की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी. उन्होंने बताया कि शिलापट्ट लगाने का काम शुरू हो चुका है. शिलापट्ट को विद्यालय प्रांगण में लगाया जाएगा, ताकि वहां से गुजरते समय छात्र उसे आसानी से पढ़ सके.'