लखनऊ : कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान (केएसएसएसएआई) लखनऊ में नियमित निदेशक पद पर चयन के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं. निदेशक का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा, आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि सात दिसंबर 2023 शाम पांच बजे तक है. मालूम हो वर्तमान में संजय गांधी पीजीआई के निदेशक प्रो. आरके धीमान के पास ही यहां के निदेशक पद का भी चार्ज है.
महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश की गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार अभ्यर्थी की मेडिकल क्वालिफिकेशन पोस्ट ग्रेजुएट और अन्य एकेडमिक योग्यताओं के साथ किसी मेडिकल कॉलेज या संस्थान में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, रीडर के रूप में शिक्षण कार्य का कम से कम 10 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है. इसके अलावा विभाग में प्रोफेसर के रूप में कम से कम पांच वर्ष कार्य किया जाने का भी अनुभव अनिवार्य है. नियुक्ति में विभाग अध्यक्षों पद पर कार्य करने वाले को प्राथमिकता दी जा सकती है.
केजीएमयू के संविदा ऑउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बोनस : केजीएमयू प्रशासन ने संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस देने का आदेश भी जारी कर दिया है. केजीएमयू में करीब छह हजार आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी तैनात हैं. आउंटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ लंबे समय से बोनस की मांग कर रहा है. कर्मचारी संघ के संरक्षक प्रदीप गंगवार, अध्यक्ष अभिमन्यु यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय वर्मा, महामंत्री सुजीत कुमार, संगठन मंत्री, रोशनी, उपाध्यक्ष, प्रतिभा, प्रचार मंत्री आकाश सिंह, कार्यालय मंत्री सुभाष चंद्र अवस्थी, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र निषाद, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, विशिष्ट सदस्य संदीप यादव, संगीता व केजीएमयू कर्मचारी परिषद के महामंत्री अनिल कुमार ने कुलपति, डॉ. सोनिया नित्यानंद, कुलसचिव रेखा एस. चौहान, सीएमएस डॉ. बीके ओझा के साथ बैठक की. जिसमें कर्मचारियों ने बोनस व वेतन विसंगति का मसला रखा गया. कुलपति ने कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. साथ ही दीपावली पर बोनस देने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें : कल्याण सिंह कैंसर संस्थान को बर्बाद करने पर अमादा है योगी सरकार : कांग्रेस
कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में ब्लड सेंटर को मान्यता मिली, मिलेंगी यह सुविधाएं