ETV Bharat / state

नौकरियों का खुला पिटारा, सेवायोजन विभाग ने लगाया रोजगार मेला

लखनऊ में सेवायोजन विभाग की ओर से युवाओं के लिए मंगलवार को रोजगार मेला लगाया गया. नौकरी के लिए अभ्यर्थियों ने विभाग के पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया था.

सेवायोजन कार्यालय
सेवायोजन कार्यालय
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 6:51 PM IST

लखनऊ: राजधानी के लालबाग स्थित सेवायोजन विभाग की ओर से युवाओं के लिए मंगलवार को रोजगार मेला लगाया गया. इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों ने विभाग के पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया था. रोजगार मेले का आयोजन सुबह 10:00 बजे से शुरू हुआ.

सेवायोजन विभाग की सहायक सेवायोजन अधिकारी (assistant employment officer) रश्मि यादव ने बताया कि रोजगार मेले में तीन कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं. इनका नाम टेक्निका इंटरप्राइजेज, श्रेया इंटरप्राइजेज व टेक महिंद्रा जो डायल 112 के लिए महिलाओं की भर्ती कर रही है.

सेवायोजन कार्यालय

इसे भी पढेः रोजगार मेले में मिला बेरोजगारों को मौका

बताया कि इसमें कुछ बच्चों ने ऑनलाइन आवेदन किया है और कुछ रोजगार मेले में सीधे आ रहे हैं. बच्चों से आग्रह किया गया है कि सेवायोजन पोर्टल पर अपना आवेदन करा लें ताकि सेवायोजन विभाग की जो सेवाएं हैं उसकी जानकारी इनको मिलती रहे. रोजगार मेले में जो वैकेंसी हैं, वह 18 से 45 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए हैं. शुरुआत में सुबह 11:00 बजे तक करीब 200 बच्चे आवेदन कर चुके थे.

सेवायोजन विभाग की सहायक सेवायोजन अधिकारी रश्मि यादव ने बताया रोजगार मेले में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को sevayojan.up.nic.in पर पंजीयन के साथ आवेदन करना होता है.

उन्होंने बताया कि प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा. बताया कि मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी के लालबाग स्थित सेवायोजन विभाग की ओर से युवाओं के लिए मंगलवार को रोजगार मेला लगाया गया. इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों ने विभाग के पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया था. रोजगार मेले का आयोजन सुबह 10:00 बजे से शुरू हुआ.

सेवायोजन विभाग की सहायक सेवायोजन अधिकारी (assistant employment officer) रश्मि यादव ने बताया कि रोजगार मेले में तीन कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं. इनका नाम टेक्निका इंटरप्राइजेज, श्रेया इंटरप्राइजेज व टेक महिंद्रा जो डायल 112 के लिए महिलाओं की भर्ती कर रही है.

सेवायोजन कार्यालय

इसे भी पढेः रोजगार मेले में मिला बेरोजगारों को मौका

बताया कि इसमें कुछ बच्चों ने ऑनलाइन आवेदन किया है और कुछ रोजगार मेले में सीधे आ रहे हैं. बच्चों से आग्रह किया गया है कि सेवायोजन पोर्टल पर अपना आवेदन करा लें ताकि सेवायोजन विभाग की जो सेवाएं हैं उसकी जानकारी इनको मिलती रहे. रोजगार मेले में जो वैकेंसी हैं, वह 18 से 45 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए हैं. शुरुआत में सुबह 11:00 बजे तक करीब 200 बच्चे आवेदन कर चुके थे.

सेवायोजन विभाग की सहायक सेवायोजन अधिकारी रश्मि यादव ने बताया रोजगार मेले में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को sevayojan.up.nic.in पर पंजीयन के साथ आवेदन करना होता है.

उन्होंने बताया कि प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा. बताया कि मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.