लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को कहा कि बसपा और कांग्रेस अब यूपी में खत्म हो चुके हैं. लोकसभा चुनाव तक संगठन और कार्यकर्ताओं के बूते उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी को पीछे छोड़ देगी. लोकसभा चुनाव में सुभासपा बड़ी भूमिका में होगी. इससे पहले निकाय चुनाव में पार्टी मजबूती से लड़कर नगर पंचायत में अपने दम पर जीत दर्ज करेगी.
बुधवार को राजधानी में आयोजित पार्टी की प्रदेश कमेटी की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि संगठन ही सत्ता की कुर्सी तक पहुंचाता है. आंदोलन अभाव में चलता है. हमें अपने मुद्दों पर आंदोलन के लिए हर समय तैयार रहना है. आंदोलन ऐसा माध्यम है जिससे सीधे तौर पर मतदाताओं को जोड़ा जा सकता है.
उन्होंने कहा कि यूपी के साथ ही सुभासपा की बड़ी पहचान बिहार में भी बन गई है. बिहार में पार्टी की ताकत बढ़ने से वहां की सभी पार्टियां परेशान हैं. आज पूरे देश में यदि सुभासपा की चर्चा हो रही है तो वह पार्टी के संघर्षशील व कर्मठ कार्यकर्ताओं के बूते हो रही है. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, ज्योतिबा फूले व साहूजी महाराज के बताए रास्ते पर चलते हुए पार्टी को आगे ले जाना है.
उन्होंने कहा कि तेलंगाना की आबादी महज 4 करोड़ है और वहां पर दो लाख बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है. सुभासपा भी मुफ्त शिक्षा की लड़ाई लड़ रही है. सत्ता में आने पर इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब सरकार मुफ्त घरेलू बिजली दे सकती है तो यूपी में जनता को यह सुविधा क्यों नहीं दी जा सकती है. पूंजीपतियों के अरबों रुपये के कर्ज माफ कर दिए जा रहे हैं. यूपी में घरेलू बिजली का बिल माफ होना चाहिए. सभी गरीबों का इलाज बगैर किसी भेदभाव के मुफ्त में होना चाहिए.
ओम प्रकाश राजभर ने सपा व बसपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये पार्टियां 20 वर्ष तक सत्ता में थीं, लेकिन जातीय जनगणना नहीं कराई. सुभासपा की सरकार बनते ही जातीय जनगणना कराई जाएगी, जो भी जातियां राजनीति से दूर हैं सुभासपा उन्हें जोड़ने की मुहिम में जुटी है. यूपी में अच्छी तादाद में होने के बाद भी राजनीति से दूर कचेर जाति के दिनेश कचेर को पार्टी ने जोड़ा है. उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी. मुस्लिम और दलित बिरादरी को जोड़ने के लिए अभियान चलाएगी. इस बैठक में सपा नेता पवन कश्यप ने सुभासपा की सदस्यता ली. मेरठ निवासी पवन कश्यप को पार्टी ने पश्चिमी यूपी का प्रदेश अध्यक्ष भी घोषित किया.
ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद ने उमेश पाल को क्यों मारा, कहीं वो चार केस तो वजह नहीं
ओपी राजभर का दावा, लोकसभा चुनाव में सपा से बड़ी पार्टी बनेगी सुभासपा - सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी सपा से भी बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.
लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को कहा कि बसपा और कांग्रेस अब यूपी में खत्म हो चुके हैं. लोकसभा चुनाव तक संगठन और कार्यकर्ताओं के बूते उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी को पीछे छोड़ देगी. लोकसभा चुनाव में सुभासपा बड़ी भूमिका में होगी. इससे पहले निकाय चुनाव में पार्टी मजबूती से लड़कर नगर पंचायत में अपने दम पर जीत दर्ज करेगी.
बुधवार को राजधानी में आयोजित पार्टी की प्रदेश कमेटी की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि संगठन ही सत्ता की कुर्सी तक पहुंचाता है. आंदोलन अभाव में चलता है. हमें अपने मुद्दों पर आंदोलन के लिए हर समय तैयार रहना है. आंदोलन ऐसा माध्यम है जिससे सीधे तौर पर मतदाताओं को जोड़ा जा सकता है.
उन्होंने कहा कि यूपी के साथ ही सुभासपा की बड़ी पहचान बिहार में भी बन गई है. बिहार में पार्टी की ताकत बढ़ने से वहां की सभी पार्टियां परेशान हैं. आज पूरे देश में यदि सुभासपा की चर्चा हो रही है तो वह पार्टी के संघर्षशील व कर्मठ कार्यकर्ताओं के बूते हो रही है. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, ज्योतिबा फूले व साहूजी महाराज के बताए रास्ते पर चलते हुए पार्टी को आगे ले जाना है.
उन्होंने कहा कि तेलंगाना की आबादी महज 4 करोड़ है और वहां पर दो लाख बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है. सुभासपा भी मुफ्त शिक्षा की लड़ाई लड़ रही है. सत्ता में आने पर इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब सरकार मुफ्त घरेलू बिजली दे सकती है तो यूपी में जनता को यह सुविधा क्यों नहीं दी जा सकती है. पूंजीपतियों के अरबों रुपये के कर्ज माफ कर दिए जा रहे हैं. यूपी में घरेलू बिजली का बिल माफ होना चाहिए. सभी गरीबों का इलाज बगैर किसी भेदभाव के मुफ्त में होना चाहिए.
ओम प्रकाश राजभर ने सपा व बसपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये पार्टियां 20 वर्ष तक सत्ता में थीं, लेकिन जातीय जनगणना नहीं कराई. सुभासपा की सरकार बनते ही जातीय जनगणना कराई जाएगी, जो भी जातियां राजनीति से दूर हैं सुभासपा उन्हें जोड़ने की मुहिम में जुटी है. यूपी में अच्छी तादाद में होने के बाद भी राजनीति से दूर कचेर जाति के दिनेश कचेर को पार्टी ने जोड़ा है. उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी. मुस्लिम और दलित बिरादरी को जोड़ने के लिए अभियान चलाएगी. इस बैठक में सपा नेता पवन कश्यप ने सुभासपा की सदस्यता ली. मेरठ निवासी पवन कश्यप को पार्टी ने पश्चिमी यूपी का प्रदेश अध्यक्ष भी घोषित किया.
ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद ने उमेश पाल को क्यों मारा, कहीं वो चार केस तो वजह नहीं