लखनऊ: जमीयत उलमा ए हिन्द ने भले ही एक लंबे अरसे से अयोध्या मामले में रहे मुस्लिम पक्षकारों के वकील राजीव धवन को अपना वकील मुक्करर न किया हो, लेकिन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि पर्सनल लॉ बोर्ड के वकील राजीव धवन ही रहेंगे. आगे कोर्ट में जो भी रिवयू पिटिशन पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से दाखिल की जायेगी, उसके राजीव धवन ही सरपरस्त होंगे.
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद जमीयत उलमा ए हिन्द और पर्सनल लॉ बोर्ड की सरपरस्ती में कुछ मुस्लिम पक्षकारों ने कोर्ट में रिवयू पिटिशन दाखिल करने का फैसला लिया था. इसमें यह माना जा रहा था के जमीयत और पर्सनल लॉ बोर्ड के वकील राजीव धवन ही होंगे, लेकिन जमीयत उलमा ए हिन्द ने राजीव धवन को अपना वकील नहीं बनाया है, जिसका खुलासा खुद राजीव धवन ने किया है.
यह भी पढ़ें: ऐसा देश दीजिए, जहां बलात्कारियों को सजा मिले...तारीख पर तारीख नहीं
इन सबके बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी राजीव धवन की हिमायत में खुल कर सामने आ गया है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि पर्सनल लॉ बोर्ड के वकील राजीव धवन ही रहेंगे. इस सिलसिले में पर्सनल लॉ बोर्ड ने प्रेस स्टेटमेंट भी जारी किया है. वहीं, इस मामले में दारुल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने भी अपने बयान में साफ किया है कि पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से रिवयू पिटिशन राजीव धवन ही दाखिल करेंगे.