लखनऊ: कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत में 31 मार्च तक सभी विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी गई है. वहीं कार्गो और एयरफोर्स के विमानों को इस प्रतिबंध से अलग रखा गया है.
कार्गो और एयरफोर्स के विमानों पर प्रतिबंध नहीं
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जहां प्रधानमंत्री ने कल शाम को 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की, वहीं कल रात 12 बजे से ही पूरे भारतवर्ष के सभी एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान पर 31 मार्च तक प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके साथ ही कार्गो और एयरफोर्स के विमानों को उड़ान भरने की छूट दी गई है. दरअसल कार्गो विमान खाद्य सामग्री के साथ-साथ अन्य चिकित्सा उपकरणों को लाने ले जाने का काम करते हैं, जिसके चलते उन्हें यह छूट दी गई है.