ETV Bharat / state

नए साल में अवध विहार योजना में प्लाट लेने का मौका, एक जनवरी से खुलेगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

नए साल में आवास विकास परिषद, लोगों को अवध विहार योजना में प्लाट लेने का सुनहरा मौका देने जा रहा है. एक जनवरी से अवध विहार योजना के सेक्टर 7-C में ढाई सौ से अधिक प्लॉट के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 5:15 PM IST

etvbharat
अवध विहार योजना में प्लाट लेने का मौका

लखनऊ: नए साल में आवास विकास परिषद की अवध विहार योजना के अंतर्गत प्लॉट आवंटन के लिए सुनहरा मौका आने वाला है. नए साल में एक जनवरी से अवध विहार योजना के सेक्टर 7-C में ढाई सौ से अधिक प्लॉट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. यह रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. आवास विकास परिषद ने 1 जनवरी से अवध विहार योजना के प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है.



इतने वर्ग मीटर के प्लाट और ये रहेगी कीमत
अवध विहार योजना के सेक्टर 7-C में 87.50 वर्ग मीटर के 94 प्लाट और 128 वर्ग मीटर के 168 भूखंड के लिए पंजीकरण शुरू होगा. इसके लिए भूखंड की कीमत ₹33 हजार प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है. इनमें 87.50 वर्ग मीटर के प्लाट की कुल कीमत ₹28 लाख 87 हजार रहेगी तो 128 वर्ग मीटर वाले भूखंड की कीमत ₹42 लाख 24 हजार रहेगी. इसके अलावा रजिस्ट्री शुल्क सहित अन्य तरह निशुल्क इसमें नहीं जुड़े हैं. प्लॉट आवंटन के बाद आवंटन को एकमुश्त भुगतान का विकल्प लेने पर अतिरिक्त छूट भी दिए जाने की बात आवास विकास परिषद की तरफ से कही जा रही है. यह छूट करीब 2 फीसद की रहेगी.


एक जनवरी से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
आवास विकास परिषद के आवास आयुक्त डॉ अनिल कुमार ने बताया कि एक जनवरी से हम इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर रहे हैं. यह योजना अवध विहार योजना में काफी अच्छी लोकेशन पर है. 30 दिन में पूरा पैसा जमा करने पर आवंटन को 2 फीसद की छूट भी दी जाएगी. प्लॉट लेने के इच्छुक व्यक्ति आवास विकास परिषद की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं या फिर आवास विकास परिषद के अवध विहार योजना में स्थित कार्यालय में रहकर संपर्क कर सकते हैं.



दो साल में मिलेगा कब्जा
अधिकारियों के मुताबिक आवास विकास परिषद इस योजना के डेवलपमेंट का काम लगभग दो साल में पूरा करेगी. इसके बाद लोगों को उनके एलॉटमेंट वाले प्लॉट पर कब्जा दिया जाएगा. इसके अलावा अगर आवास विकास परिषद की तरफ से कब्जा देने में विलंब किया जाएगा तो एक अप्रैल 2020 की एसबीआई की प्रभावी ब्याज दर से 1% अधिक ब्याज भी दिया जाएगा.

लखनऊ: नए साल में आवास विकास परिषद की अवध विहार योजना के अंतर्गत प्लॉट आवंटन के लिए सुनहरा मौका आने वाला है. नए साल में एक जनवरी से अवध विहार योजना के सेक्टर 7-C में ढाई सौ से अधिक प्लॉट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. यह रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. आवास विकास परिषद ने 1 जनवरी से अवध विहार योजना के प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है.



इतने वर्ग मीटर के प्लाट और ये रहेगी कीमत
अवध विहार योजना के सेक्टर 7-C में 87.50 वर्ग मीटर के 94 प्लाट और 128 वर्ग मीटर के 168 भूखंड के लिए पंजीकरण शुरू होगा. इसके लिए भूखंड की कीमत ₹33 हजार प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है. इनमें 87.50 वर्ग मीटर के प्लाट की कुल कीमत ₹28 लाख 87 हजार रहेगी तो 128 वर्ग मीटर वाले भूखंड की कीमत ₹42 लाख 24 हजार रहेगी. इसके अलावा रजिस्ट्री शुल्क सहित अन्य तरह निशुल्क इसमें नहीं जुड़े हैं. प्लॉट आवंटन के बाद आवंटन को एकमुश्त भुगतान का विकल्प लेने पर अतिरिक्त छूट भी दिए जाने की बात आवास विकास परिषद की तरफ से कही जा रही है. यह छूट करीब 2 फीसद की रहेगी.


एक जनवरी से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
आवास विकास परिषद के आवास आयुक्त डॉ अनिल कुमार ने बताया कि एक जनवरी से हम इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर रहे हैं. यह योजना अवध विहार योजना में काफी अच्छी लोकेशन पर है. 30 दिन में पूरा पैसा जमा करने पर आवंटन को 2 फीसद की छूट भी दी जाएगी. प्लॉट लेने के इच्छुक व्यक्ति आवास विकास परिषद की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं या फिर आवास विकास परिषद के अवध विहार योजना में स्थित कार्यालय में रहकर संपर्क कर सकते हैं.



दो साल में मिलेगा कब्जा
अधिकारियों के मुताबिक आवास विकास परिषद इस योजना के डेवलपमेंट का काम लगभग दो साल में पूरा करेगी. इसके बाद लोगों को उनके एलॉटमेंट वाले प्लॉट पर कब्जा दिया जाएगा. इसके अलावा अगर आवास विकास परिषद की तरफ से कब्जा देने में विलंब किया जाएगा तो एक अप्रैल 2020 की एसबीआई की प्रभावी ब्याज दर से 1% अधिक ब्याज भी दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.