लखनऊ: त्योहारों के सीजन में अगर आप अपनी मनपसंद बाइक या फिर कार खरीदते हैं तो अब मनचाहा नंबर भी ले सकते हैं. ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में शुक्रवार से वीआईपी नंबरों की नई सीरीज शुरू हो रही है. इन वीआईपी नम्बरों में ग्राहक अपना मनपसंद नंबर बुक करा सकते हैं.
सिरीज ओपन होते ही बुक करा सकेंगे नंबर
23 अक्टूबर से दो पहिया और चार पहिया नए वाहनों पर वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी. इस बार वीआईपी नंबरों की सीरीज यूपी-32 एचएफ में प्रारंभ होगी. बुधवार को एलआर नंबर की सीरीज शाम तक समाप्त हो जाएगी. गुरुवार सुबह 10 बजे नई सीरीज ओपन होगी. इसके बाद ग्राहक ऑनलाइन नंबर बुक करा सकेंगे.
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में तैनात एआरटीओ (प्रशासन) सिद्धार्थ यादव ने बताया कि नई सीरीज में 343 वीआईपी नंबरों के लिए 23 से 26 अक्तूबर तक ऑनलाइन बुकिंग होगी. 27 अक्तूबर से बुक किए गए नंबरों की ऑनलाइन निलामी की जाएगी.
इस तरह मिल सकता है मौका
हर नंबर के लिए तीन वाहन मालिकों का होना जरूरी होगा. पहला वाहन स्वामी अगर नंबर नहीं लेता है तो उसके रजिस्ट्रेशन के पैसे वापस अकाउंट में पहुंच जाएंगे. इसके बाद दूसरे वाहन स्वामी को मौका दिया जाएगा. अगर वह भी नम्बर लेने से इनकार करता है तो नंबर बुकिंग की फीस वापस कर यह मौका ऑटोमेटिक तीसरे आवेदक को मिल जाएगा. अगर किसी कारणवश ऑनलाइन नीलामी में नंबर नहीं बिक पाता है तो इसे सामान्य नंबरों की श्रेणी में डाल दिया जाएगा. इसके बाद वह वाहन किसी भी वाहन स्वामी को आराम से मिल जाएगा.