ETV Bharat / state

भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय की ओर से की गई ऑनलाइन संगीत प्रस्तुति - bhatkhande music institute abhimat university lucknow

लखनऊ के भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को महिला सशक्तिकरण पर आधारित ऑनलाइन संगीत प्रस्तुति का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर पंकज माला शर्मा पंजाब विश्वविद्यालय, फैकल्टी ऑफ म्यूजिक के पूर्व डीन रहीं.

ऑनलाइन संगीत प्रस्तुति
ऑनलाइन संगीत प्रस्तुति
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 8:53 AM IST

लखनऊ: जिले के भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय की ओर से 'महिला सशक्तिकरण' पर आधारित ऑनलाइन सांगीतिक प्रस्तुतियां दी गईं. 24 अक्टूबर (अंतिम दिन) को 'त्रिवेणी' का आयोजन किया गया. इस दौरान 'नवशक्ति : नवरस' शीर्षक पर शारदीय नवरात्रि का आह्वान भी किया गया. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर पंकज माला शर्मा पंजाब विश्वविद्यालय, फैकल्टी ऑफ म्यूजिक के पूर्व डीन रहीं. कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ रंजना द्विवेदी, संयोजक/ समन्वयक डॉ सीमा भारद्वाज व सह समन्वयक डॉ रुचि खरे रहे.

थीम पर सजाया गया
भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. लव कुश द्विवेदी ने बताया कि सभी कार्यक्रमों को महिला सशक्तिकरण की थीम पर सजाया गया है. आराधना, शक्ति स्वरूपा, अस्मिता, शांभवी, सुर वंदिता, आदिशक्ति नवधा एवं त्रिवेणी समेत मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत सुर, लय, ताल की 'त्रिवेणी' बही.

कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति
इस दौरान चेन्नई के जाने माने कलाकार बद्री नारायण (वायलिन), सूर्यनारायण (मृदंगम्), परमाशिवम (कंजीरा) की शानदार प्रस्तुति दीं. वहीं वटपी- हंस ध्वनि राग आदि ताल, मथ्थू स्वामी, दीक दीथर थूमानी, मडाथू हमीर, कल्याणी. कंपोजर- अंडाल साडा पलाया, मोहनम, कंपोजर-एनएस चिंबरम, तिल्लाना, देश आदि लालगुडी जी जयाराम ने की. इसके अलावा विश्वविद्यालय की विद्यार्थी प्रिया नान्ची ने राग बिहाग और आदर्श ने राग दुर्गा में गायन की प्रस्तुति दीं. प्रिया पांडे के राग बिहाग छोटा ख्याल में भजन गायन की प्रस्तुति से कार्यक्रम का समापन हुआ.

इनके निर्देशन में तैयार की गई कार्यक्रम की रूपरेखा
भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय के कुलपति रंजन कुमार, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग सचिव एनजी रवि कुमार, संस्कृति निदेशालय के निदेशक शिशिर व विश्वविद्यालय के कुलसचिव लव कुश द्विवेदी के निर्देशन में इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई.

लखनऊ: जिले के भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय की ओर से 'महिला सशक्तिकरण' पर आधारित ऑनलाइन सांगीतिक प्रस्तुतियां दी गईं. 24 अक्टूबर (अंतिम दिन) को 'त्रिवेणी' का आयोजन किया गया. इस दौरान 'नवशक्ति : नवरस' शीर्षक पर शारदीय नवरात्रि का आह्वान भी किया गया. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर पंकज माला शर्मा पंजाब विश्वविद्यालय, फैकल्टी ऑफ म्यूजिक के पूर्व डीन रहीं. कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ रंजना द्विवेदी, संयोजक/ समन्वयक डॉ सीमा भारद्वाज व सह समन्वयक डॉ रुचि खरे रहे.

थीम पर सजाया गया
भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. लव कुश द्विवेदी ने बताया कि सभी कार्यक्रमों को महिला सशक्तिकरण की थीम पर सजाया गया है. आराधना, शक्ति स्वरूपा, अस्मिता, शांभवी, सुर वंदिता, आदिशक्ति नवधा एवं त्रिवेणी समेत मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत सुर, लय, ताल की 'त्रिवेणी' बही.

कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति
इस दौरान चेन्नई के जाने माने कलाकार बद्री नारायण (वायलिन), सूर्यनारायण (मृदंगम्), परमाशिवम (कंजीरा) की शानदार प्रस्तुति दीं. वहीं वटपी- हंस ध्वनि राग आदि ताल, मथ्थू स्वामी, दीक दीथर थूमानी, मडाथू हमीर, कल्याणी. कंपोजर- अंडाल साडा पलाया, मोहनम, कंपोजर-एनएस चिंबरम, तिल्लाना, देश आदि लालगुडी जी जयाराम ने की. इसके अलावा विश्वविद्यालय की विद्यार्थी प्रिया नान्ची ने राग बिहाग और आदर्श ने राग दुर्गा में गायन की प्रस्तुति दीं. प्रिया पांडे के राग बिहाग छोटा ख्याल में भजन गायन की प्रस्तुति से कार्यक्रम का समापन हुआ.

इनके निर्देशन में तैयार की गई कार्यक्रम की रूपरेखा
भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय के कुलपति रंजन कुमार, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग सचिव एनजी रवि कुमार, संस्कृति निदेशालय के निदेशक शिशिर व विश्वविद्यालय के कुलसचिव लव कुश द्विवेदी के निर्देशन में इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.