लखनऊ : परिवहन निगम की बसों (Transport Corporation buses) में टिकट के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा (Online payment facility) शुरू कर दी गई है. मंगलवार को विभागीय मंत्री दयाशंकर सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए इस व्यवस्था को लागू करने का एलान किया. अब यात्री क्यूआर कोड पर आधारित यूपीआई के जरिये टिकट ले सकेंगे. पेटीएम, गूगल-पे, फोन-पे, भीम एप के जरिये इसका लाभ उठाया जा सकेगा.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि मंगलवार से इस सुविधा को शुरू कर दिया गया है. निगम की सभी बसों में आधुनिक टिकटिंग मशीनें कंडक्टरों को दी गईं हैं. इसमें यूपीआई विकल्प के जरिए स्क्रीन पर एक डायनमिक क्यूआर कोड डिस्प्ले होता है. यात्री अपने पेमेंट एप के माध्यम से इस क्यूआर कोड को स्कैन कर भुगतान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पॉयलेट प्रॉजेक्ट में यह व्यवस्था सफल पाई गई थी, अब इसको पूरी तरह से लागू किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि परिवहन निगम के प्रत्येक क्षेत्र के टॉप-3 यूपीआई के माध्यम से किराया लेने वाले कंडक्टरों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह प्रोत्साहन योजना अगले 15 दिनों में लागू कर दी जाएगी. बैठक में परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू, एमडी संजय कुमार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.
इंटीग्रल के छात्र-छात्राओं के लिए चलेगी सिटी बस : इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं की सुविधा को देखते हुए लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने एक बस चलाने का निर्णय लिया है. बुधवार से प्रतिदिन दोपहर 01:15 बजे बस इंटीग्रल से चारबाग के लिए चलेगी. यह बस स्पोर्ट्स काॅलेज, गुडंबा, टेढ़ी पुलिया, इंजीनियरिंग कॉलेज, पुरनिया, कपूरथला, गोल मार्केट, निशातगंज, सिकंदरबाग, जवाहर भवन, जीपीओ होते हुए चारबाग आएगी. बस का किराया स्पोर्ट्स काॅलेज तक 6, गुडंबा तक 12, टेढ़ी पुलिया-इंजीनियरिंग काॅलेज तक 17, गोल मार्केट तक 22, जीपीओ और चारबाग तक 27 रुपए लिया जाएगा. एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि मंडलायुक्त रोशन जैकब के निर्देश पर बस चलाने का निर्णय लिया गया है.
यह भी पढ़ें : उप मुख्यमंत्री ने लोकबंधु अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का किया लोकार्पण, मुफ्त होगी जांच