ETV Bharat / state

लखनऊ: पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए पहली बार केंद्रों पर ऑनलाइन भेजे गए प्रश्नपत्र - polytechnic examination

लखनऊ में यूपी प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र ऑनलाइन भेजे गए. सचिव डॉ. आरके सिंह ने बताया कि एकेटीयू लखनऊ के सहयोग से 8 मई से लगातार मॉक टेस्ट की प्रक्रिया आयोजित की गयी. पहली बार ऑनलाइन प्रश्नपत्र भेजे गए हैं.

lucknow news
राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 8:33 PM IST

लखनऊ: यूपी प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित सेमेस्टर (अंतिम सेमेस्टर)/वार्षिक परीक्षा (अंतिम वर्ष)/बैक पेपर/विशेष बैक पेपर की परीक्षा 25 सितम्बर से प्रारम्भ हो गयी है. यह परीक्षा 12 अक्टूबर तक प्रदेश के निर्धारित 186 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित हो रही है. इस परीक्षा में कुल 75000 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं.

प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव डॉ. आरके सिंह ने बताया कि डिजिटल इण्डिया भारत सरकार की पहल के अंतर्गत मुख्यमंत्री की प्रेरणा से पहली बार परीक्षा केन्द्रों पर डिजिटली प्रश्न पत्र भेजा गया. उन्होंने बताया कि एकेटीयू लखनऊ के सहयोग से 8 मई से लगातार मॉक टेस्ट की प्रक्रिया आयोजित की गयी.

निदेशक प्राविधिक शिक्षा मनोज कुमार की अध्यक्षता में क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक एवं प्रधानाचार्यों की उपस्थिति में कई महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गयीं. ऑनलाइन प्रश्नपत्र भेजने संबंधी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये. उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्रों के ऑनलाइन भेजने के लिए निर्धारित कुल 186 परीक्षा केन्द्रों में से 103 राजकीय, 18 अनुदानित एवं 65 निजी क्षेत्र की संस्थाओं को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है.

निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में से परीक्षा केन्द्र जिला मुख्यालय से दूर हैं. बावजूद इसके परिषद् द्वारा संबंधित प्रधानाचार्यों से लगातार संपर्क कर समस्याओं के निराकरण कराने के प्रयास किये गये. ऐसे परीक्षा केन्द्रों पर भी ऑनलाइन प्रश्नपत्र प्रेषण सफलतापूर्वक किया गया. उन्होंने बताया कि पूर्व में एजेन्सी द्वारा प्रश्नपत्रों की प्रिन्टिंग कर प्रश्नपत्रों के पैकेट परिषद कार्यालय में उपलब्ध कराये जाते थे. इसके बाद परिषद कार्यालय द्वारा परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र अधीक्षक, स्थायी पर्यवेक्षक को सुरक्षाकर्मी की उपस्थिति में प्रश्नपत्र भेजे जाते थे.

लखनऊ: यूपी प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित सेमेस्टर (अंतिम सेमेस्टर)/वार्षिक परीक्षा (अंतिम वर्ष)/बैक पेपर/विशेष बैक पेपर की परीक्षा 25 सितम्बर से प्रारम्भ हो गयी है. यह परीक्षा 12 अक्टूबर तक प्रदेश के निर्धारित 186 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित हो रही है. इस परीक्षा में कुल 75000 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं.

प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव डॉ. आरके सिंह ने बताया कि डिजिटल इण्डिया भारत सरकार की पहल के अंतर्गत मुख्यमंत्री की प्रेरणा से पहली बार परीक्षा केन्द्रों पर डिजिटली प्रश्न पत्र भेजा गया. उन्होंने बताया कि एकेटीयू लखनऊ के सहयोग से 8 मई से लगातार मॉक टेस्ट की प्रक्रिया आयोजित की गयी.

निदेशक प्राविधिक शिक्षा मनोज कुमार की अध्यक्षता में क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक एवं प्रधानाचार्यों की उपस्थिति में कई महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गयीं. ऑनलाइन प्रश्नपत्र भेजने संबंधी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये. उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्रों के ऑनलाइन भेजने के लिए निर्धारित कुल 186 परीक्षा केन्द्रों में से 103 राजकीय, 18 अनुदानित एवं 65 निजी क्षेत्र की संस्थाओं को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है.

निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में से परीक्षा केन्द्र जिला मुख्यालय से दूर हैं. बावजूद इसके परिषद् द्वारा संबंधित प्रधानाचार्यों से लगातार संपर्क कर समस्याओं के निराकरण कराने के प्रयास किये गये. ऐसे परीक्षा केन्द्रों पर भी ऑनलाइन प्रश्नपत्र प्रेषण सफलतापूर्वक किया गया. उन्होंने बताया कि पूर्व में एजेन्सी द्वारा प्रश्नपत्रों की प्रिन्टिंग कर प्रश्नपत्रों के पैकेट परिषद कार्यालय में उपलब्ध कराये जाते थे. इसके बाद परिषद कार्यालय द्वारा परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र अधीक्षक, स्थायी पर्यवेक्षक को सुरक्षाकर्मी की उपस्थिति में प्रश्नपत्र भेजे जाते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.