लखनऊः मुस्लिमों की पवित्र हज यात्रा के लिए एक्शन प्लान जारी हो गया है. इसको लेकर यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि कोविड 19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत हज यात्रा के आवेदन से हज यात्रा सम्पन्न कराए जाने तक विशेष मानकों, नियमों और योग्यता के साथ मापदंडों और आयु प्रतिबंध और स्वास्थ्य से सम्बंधित आवश्कताओं एवं सऊदी अरब सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा.
योगी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने मीडिया में बयान जारी करते हुए शुक्रवार को कहा कि हज कमेटी ऑफ इंडिया मुम्बई से विस्तृत गाइडलाइन की प्रतीक्षा की जा रही है. नंदी ने कहा कि जैसे ही गाइडलाइन जारी हो जाएगी वैसे ही आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ समस्त जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों और प्रदेश के जिलों में स्थापित हज ई फेसिलिटेशन केंद्रों को पत्रों और इच्छुक हज आवेदकों के लिए मीडिया के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.
शनिवार से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन
उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, हज एवं वक्फ मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बताया कि हज आवेदन फार्म 7 नवम्बर से हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट hajcommittee.gov.in पर भरे जा सकेंगे. इसकी अंतिम तिथि 10 दिसम्बर तक निर्धारित की गई है.
18 वर्ष से 65 वर्ष आयु के लोग कर सकेंगे हज यात्रा
कोविड-19 महामारी के चलते हज 2021 में कई अहम बदलाव किए गए हैं. इस वर्ष 18 से 65 साल के लोगों को ही हज की अनुमति दी जाएगी. क्योंकि अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को कोरोना वायरस का संक्रमण होने का ज़्यादा खतरा बना हुआ है. ऐसे में सऊदी अरब ने अपने यहां आने वाले हज यात्रियों की आयु सीमा तय कर दी है.
गौरतलब है कि हज 2021 की तैयारियां अब तेजी से उत्तर प्रदेश में भी होना शुरू हो गई हैं, क्योंकि देश में यूपी से सबसे ज्यादा हज यात्री हज के पवित्र सफर पर सऊदी अरब जाते हैं. इस बार कोरोना महामारी के चलते हज यात्रियों की सुरक्षा का विशेष इंतजाम करते हुए और सऊदी अरब की गाइडलाइन के मुताबिक यात्रियों को हज के सफर पर भेजा जाएगा.