ETV Bharat / state

योगी सरकार का बड़ा फैसला, लॉकडाउन में ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं लॉकडाउन का दूसरा चरण शुरू होने के बाद सरकार ने कुछ क्षेत्रों में छूट देने का फैसला लिया है.

ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्देश
ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्देश
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 6:15 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार अब प्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्थाई मॉडल बनाएगी. सीएम योगी ने बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा, पैरा मेडिकल स्टाफ की पढ़ाई के लिए निर्देश दिया है. इससे लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों का नुकसान नहीं होगा. खास बात यह है कि सरकार स्थायी रूप से ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की योजना बना रही है, जिससे आगे भी इसका लाभ मिलेगा.

औसतन 80 हजार छात्र ऑनलाइन क्लासेज में हो रहे शामिल
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से संबंधित सरकार की ओर से उठाए गए कदम व अन्य गतिविधियों को लेकर जानकारी दी. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि उच्च शिक्षा में 75,925 ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं. औसतन 80 हजार छात्र ऑनलाइन क्लासेज में शामिल हो रहे हैं.

9 हजार शिक्षक ऑनलाइन क्लास में शामिल हो चुके हैं
प्राविधिक शिक्षा में भी ऑनलाइन क्लास शुरू हो गई. 9 हजार शिक्षक ऑनलाइन क्लास में शामिल हो चुके हैं. आईटीआई में भी ऑनलाइन क्लासेज शुरू हो गयी हैं. अवस्थी ने बताया कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है. छात्रों से आह्वान होगा कि वह ऑनलाइन क्लास में भाग लें. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं के लिए संचालन की छूट दी जाएगी. आपातकाल सेवा में काम करने वाले कर्मियों का प्रशिक्षण होगा.

20 अप्रैल से शुरू होगा निर्माण कार्य
20 अप्रैल से निर्माण कार्य शुरू होगा. इसमें सड़क, हाइवे व अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं. सारे निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों को साइट पर ही रहने की व्यवस्था करनी होगी, ताकि कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा कम से कम रहे. इसके साथ ही ईंट भट्ठे, दाल, राइस, फ्लोर मिल को संचालित करने के लिए योगी सरकार ने पहले ही अनुमति दे रखी है. वह आगे भी जारी रहेगा. औद्योगिक इकाइयों को भी सशर्त अनुमति दी जाएगी. उन्हें कैम्पस में ही कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था करनी होगी.

ये जरूरी कार्य शुरू करने की छूट
सीएम योगी ने स्टाम्प रजिस्ट्री करने के लिए आदेश निर्गत कर दिए गए हैं. अब आज से ही रजिस्ट्री हो सकेगी. न्यूनतम कर्मचारियों के साथ कार्यालय खोलने के निर्देश दिए गए हैं. पेट्रोल पम्प, सीएनजी के पम्प खोलने की अनुमति दी गई है. मंडियां खोलने के पहले ही आदेश दिए जा चुके हैं. गेहूं की खरीद शुरू हो गुई है. भूसा बैंक बनाने के लिए पशुपालन विभाग को निर्देश दिया गया है. बंदरों, स्वानों और अन्य जानवरों के खाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे.

पत्थरबाजी करने वालों पर की जा रही कार्रवाई
वहीं हॉट स्पॉट वाले क्षेत्रों में सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. सभी मरीजों में 58 फीसद लोग जमात से जुड़े हुए हैं. 2717 लोग उनसे जुड़े हैं, इनमें से 2400 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. कुछ जगहों पर डॉक्टरों और उनके स्टाफ पर पत्थरबाजी की गई थी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि रमजान का महीना शुरू होने वाला है. धर्मगुरुओं से अपील है कि सभी लोग घर में ही त्योहार मनाएं. खान-पान की सामग्री सभी तक पहुंचाने के लिए सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, 705 पहुंचा आंकड़ा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार अब प्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्थाई मॉडल बनाएगी. सीएम योगी ने बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा, पैरा मेडिकल स्टाफ की पढ़ाई के लिए निर्देश दिया है. इससे लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों का नुकसान नहीं होगा. खास बात यह है कि सरकार स्थायी रूप से ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की योजना बना रही है, जिससे आगे भी इसका लाभ मिलेगा.

औसतन 80 हजार छात्र ऑनलाइन क्लासेज में हो रहे शामिल
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से संबंधित सरकार की ओर से उठाए गए कदम व अन्य गतिविधियों को लेकर जानकारी दी. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि उच्च शिक्षा में 75,925 ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं. औसतन 80 हजार छात्र ऑनलाइन क्लासेज में शामिल हो रहे हैं.

9 हजार शिक्षक ऑनलाइन क्लास में शामिल हो चुके हैं
प्राविधिक शिक्षा में भी ऑनलाइन क्लास शुरू हो गई. 9 हजार शिक्षक ऑनलाइन क्लास में शामिल हो चुके हैं. आईटीआई में भी ऑनलाइन क्लासेज शुरू हो गयी हैं. अवस्थी ने बताया कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है. छात्रों से आह्वान होगा कि वह ऑनलाइन क्लास में भाग लें. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं के लिए संचालन की छूट दी जाएगी. आपातकाल सेवा में काम करने वाले कर्मियों का प्रशिक्षण होगा.

20 अप्रैल से शुरू होगा निर्माण कार्य
20 अप्रैल से निर्माण कार्य शुरू होगा. इसमें सड़क, हाइवे व अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं. सारे निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों को साइट पर ही रहने की व्यवस्था करनी होगी, ताकि कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा कम से कम रहे. इसके साथ ही ईंट भट्ठे, दाल, राइस, फ्लोर मिल को संचालित करने के लिए योगी सरकार ने पहले ही अनुमति दे रखी है. वह आगे भी जारी रहेगा. औद्योगिक इकाइयों को भी सशर्त अनुमति दी जाएगी. उन्हें कैम्पस में ही कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था करनी होगी.

ये जरूरी कार्य शुरू करने की छूट
सीएम योगी ने स्टाम्प रजिस्ट्री करने के लिए आदेश निर्गत कर दिए गए हैं. अब आज से ही रजिस्ट्री हो सकेगी. न्यूनतम कर्मचारियों के साथ कार्यालय खोलने के निर्देश दिए गए हैं. पेट्रोल पम्प, सीएनजी के पम्प खोलने की अनुमति दी गई है. मंडियां खोलने के पहले ही आदेश दिए जा चुके हैं. गेहूं की खरीद शुरू हो गुई है. भूसा बैंक बनाने के लिए पशुपालन विभाग को निर्देश दिया गया है. बंदरों, स्वानों और अन्य जानवरों के खाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे.

पत्थरबाजी करने वालों पर की जा रही कार्रवाई
वहीं हॉट स्पॉट वाले क्षेत्रों में सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. सभी मरीजों में 58 फीसद लोग जमात से जुड़े हुए हैं. 2717 लोग उनसे जुड़े हैं, इनमें से 2400 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. कुछ जगहों पर डॉक्टरों और उनके स्टाफ पर पत्थरबाजी की गई थी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि रमजान का महीना शुरू होने वाला है. धर्मगुरुओं से अपील है कि सभी लोग घर में ही त्योहार मनाएं. खान-पान की सामग्री सभी तक पहुंचाने के लिए सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, 705 पहुंचा आंकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.