लखनऊः प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) ने 1 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के आदेश जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि सभी सहयुक्त महाविद्यालयों में भी अब ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी. जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर कोई स्पष्ट आदेश जारी नहीं किया गया है. वहीं, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की ओर से रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को भी 15 मई तक डालने की बात कही गई है.
आवेदन की तिथि बढ़ी
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्नातक, परास्नातक और पीएचडी में प्रवेश के लिए चल रहे ऑनलाइन आवेदन की तिथि पहले ही बढ़ाई जा चुकी है. यह आवेदन अब मई माह के अंत तक लिए जाएंगे. लगातार बिगड़ते स्थितियों को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि आवेदन की प्रक्रिया और भी आगे बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें-लविवि: यूजी, पीजी और पीएचडी के आवेदन की तिथि बढ़ी, यह है नया कार्यक्रम
विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग
लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं टाल दी जा चुकी है. अब छात्रों की ओर से इन परीक्षाओं को रद करने की मांग उठाई जा रही है. छात्रों का कहना है कि प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के छात्रों को सीधे अगली कक्षा में प्रमोट किया जा सकता है. छात्रों का कहना है कि मौजूदा हालातों में अगले 2 से 3 महीने परीक्षा करा पाना संभव नहीं होगा.