लखनऊ : उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन निगम (transport corporation) की साधारण बसों (ordinary buses) में भी अब जल्द ही ऑनलाइन बुंकिग की सुविधा उपलब्ध होगी. इस संबंध में उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों को अधिक से अधिक जन सुविधाएं मुहैया हों, इस दिशा में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम कार्यरत है.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार (Sanjay Kumar, Managing Director, Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) ने बताया कि सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक क्षेत्र कम से कम 40 प्रतिशत साधारण बसों (ordinary buses) की सूूची ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने बताया कि यात्री प्रदेश में कहीं से भी साधारण बसों का टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे. क्षेत्रीय प्रबंधक (Regional Manager) इस आशय का प्रस्ताव मुख्यालय भेज रहे हैं. जिसका विवरण जल्द ही आम जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
साधारण बसों में भी ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा मिलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. वह यात्रा शुरू करने से पहले ही अपने टिकट घर बैठे बुक करा सकेंगे. जिससे उन्हें बस स्टेशन पर पहुंचकर सीट के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी. अभी तक परिवहन निगम की वातानुकूलित बसों में ही ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें : 2023 का सार्वजनिक अवकाश कैलेंडर जारी, जानिए कब और कितनी मिलेंगी छुट्टियां