लखनऊः डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने आवेदन के लिए तिथि घोषित कर दी है. विवि में दाखिले के लिए अभ्यर्थी 1 जून से ऑनलाइन कर आवेदन सकेंगे. कोरोना की दूसरी लहर के कारण डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय काफी शैक्षिक कैलेंडर गड़बड़ा गया है. मार्च के बाद विश्वविद्यालय में शैक्षिक कार्य ठप हो गया था. विश्वविद्यालय ने कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए 23 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर रखा था. कुलपति प्रोफेसर राणा कृष्ण पाल सिंह के अनुसार 24 मई से विश्वविद्यालय खुल जाएगा.
24 मई होगी ऑनलाइन पढ़ाई
कुलपति प्रोफेसर राणा के अनुसार 24 मई से ऑनलाइन पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी. शिक्षक और छात्र विश्वविद्यालय नहीं आएंगे. शिक्षक ऑनलाइन कक्षाएं अपने घर से ही लेंगे. कुलपति ने बताया कि कार्यालयों में रोटेशन के अनुसार प्रतिदिन केवल 50 ही कर्मचारी ही कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कार्य के लिए उपस्थित होंगे.
यह भी पढ़ें-एलयू में पीएचडी में दाखिले के लिए आए चार हजार से ज्यादा आवेदन
इस बार नहीं होगी प्रवेश परीक्षा
विश्वविद्यालय में स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 1 जून से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. कुलपति प्रोफ़ेसर राणा कृष्ण पाल ने कहा कि अभी तक सभी वार्डों की 12वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. ऐसे में सभी यूपी बोर्ड सहित सभी वार्डों के विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने दिया जाएगा. लेकिन रिजल्ट आने के बाद अंकपत्र उनको दाखिल करना होगा. कुलपति ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण इस बार किसी भी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं होगी. स्नातक और स्नातकोत्तर सहित सभी कोर्सों में दाखिले मेरिट से होंगे.