लखनऊः एलयू ने सत्र 2021 की बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है. 18 फरवरी से बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
लखनऊ विश्वविद्यालय में बीएड प्रवेश परीक्षा
बीएड प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक अमिता वाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा कराए जाने की तिथि को लेकर शासन को पत्र भेजा गया था. जिसके बाद शासन ने बीएड प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम को लेकर मुहर लगा दी है. उन्होंने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख घोषित कर दी गई है. छात्र 18 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
25 जून तक रिजल्ट की घोषणा
ऑनलाइन आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 15 मार्च है. विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन की तिथि 16 से 22 मार्च और प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जाने की तिथि 10 मई तक है. प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 19 मई है. प्रवेश परीक्षा के परिणाम की घोषणा की 20 से 25 जून तक होगी. जबकि 12 जुलाई से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू की जाएगी. वहीं शैक्षणिक सत्र के आरंभ की तिथि 2 अगस्त निर्धारित की गई है.