ETV Bharat / state

फिर बहाल हुई OTS योजना, 80 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ - One-Time Settlement scheme

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दो दिन पहले एक ट्वीट किया था, जिसमें एकमुश्त समाधान योजना को खत्म करने का फैसला लिया था. अब एक बार फिर इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को देने का फैसला ऊर्जा मंत्री की तरफ से लिया गया है.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 12:30 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है. अब एक बार फिर ऊर्जा विभाग उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ देने जा रहा है. तकरीबन 80 लाख बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिल सकता है. वर्तमान समय में 80 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनका बिजली का बिल 10 हजार रुपये या इससे ज्यादा का बकाया है.


30 फीसद जमा करना होगा बिल

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दो दिन पहले एक ट्वीट किया था, जिसमें एकमुश्त समाधान योजना को खत्म करने का फैसला लिया था. अब एक बार फिर इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को देने का फैसला ऊर्जा मंत्री की तरफ से लिया गया है. इस योजना में 10 हजार से अधिक का जिसका भी बिल बकाया होगा वह उपभोक्ता अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेगा. शहरी, ग्रामीण, घरेलू और नलकूप उपभोक्ताओं के लिए इस योजना में पंजीकरण करवाने पर 30 फीसदी के साथ जनवरी के बाद का बिजली बिल चुकाना होगा.


इस तरह योजना में कराया जा सकता है पंजीकरण

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता अपना पंजीकरण अधिशासी अभियंता और उपखंड कार्यालय पर करा सकेंगे. इसके अलावा उपभोक्ता स्वयं अपना पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल www.upenergy.in पर करा सकते हैं. इसके अलावा मध्यांचल कस्टमर केयर 1912 पर भी फोन करके इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं. उपभोक्ता जो भी बिल जमा करेंगे वे सभी भुगतान ऑनलाइन किए जाएंगे. किसी अन्य माध्यम से भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है. अब एक बार फिर ऊर्जा विभाग उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ देने जा रहा है. तकरीबन 80 लाख बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिल सकता है. वर्तमान समय में 80 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनका बिजली का बिल 10 हजार रुपये या इससे ज्यादा का बकाया है.


30 फीसद जमा करना होगा बिल

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दो दिन पहले एक ट्वीट किया था, जिसमें एकमुश्त समाधान योजना को खत्म करने का फैसला लिया था. अब एक बार फिर इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को देने का फैसला ऊर्जा मंत्री की तरफ से लिया गया है. इस योजना में 10 हजार से अधिक का जिसका भी बिल बकाया होगा वह उपभोक्ता अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेगा. शहरी, ग्रामीण, घरेलू और नलकूप उपभोक्ताओं के लिए इस योजना में पंजीकरण करवाने पर 30 फीसदी के साथ जनवरी के बाद का बिजली बिल चुकाना होगा.


इस तरह योजना में कराया जा सकता है पंजीकरण

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता अपना पंजीकरण अधिशासी अभियंता और उपखंड कार्यालय पर करा सकेंगे. इसके अलावा उपभोक्ता स्वयं अपना पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल www.upenergy.in पर करा सकते हैं. इसके अलावा मध्यांचल कस्टमर केयर 1912 पर भी फोन करके इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं. उपभोक्ता जो भी बिल जमा करेंगे वे सभी भुगतान ऑनलाइन किए जाएंगे. किसी अन्य माध्यम से भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.