लखनऊः राजधानी के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में सीतापुर रोड पर भैंसामऊ रेलवे क्रॉसिंग के निकट सड़क किनारे खड़े वाहन से अंनियंत्रित बाइक टकरा गई. इससे मोटरसाइकिल पर सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. जहां पर पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि पति की हालत नाजुक बताई जा रही है.
रिश्तेदार के घर से वापस आ रहे थे
- सीतापुर रोड पर भैंसामऊ रेलवे क्रॉसिंग के निकट एक सड़क हादसा हो गया.
- इसमें बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए.
- घायलों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया.
- हादसे के शिकार दंपति फैजुल्लागंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
- कृष्ण कुमार मिश्र अपनी पत्नी निधि के साथ सिंधौली से वापस आ रहे थे.
पढ़ें- कानपुर: सड़क दुर्घटना में जवान की मौत, शोक में डूबा परिवार