लखनऊ : रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए हैदराबाद से गोरखपुर के बीच एक जोड़ी सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचालन करने का फैसला लिया है. इस विशेष गाड़ी का संचालन समय और रास्ता पहले की ही तरह होगा. इस बारे में रेलवे के अधिकारी ने पूरी जानकारी दी.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 02575 हैदराबाद-गोरखपुर सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 19 नवम्बर को हैदराबाद से और 02576 गोरखपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 21 नवम्बर रविवार को गोरखपुर से चलाई जाएगी. इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के आठ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक व पार्सलयान के एक कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.
कई ट्रेनों का स्टेशनों पर बढ़ेगा ठहराव समय
रेलवे प्रशासन ने रेलवे से मालढुलाई करने वाले व्यापारियों की सुविधा के लिए देवरिया सदर व छपरा स्टेशनों पर पार्सल लोडिंग/अनलोडिंग के लिए 25 नवम्बर से कई ट्रेनों का ठहराव करने का फैसला लिया है. देवरिया सदर और छपरा स्टेशनों पर दो मिनट से पांच मिनट व पांच मिनट से दस मिनट तक बढ़ाया जाएगा.
संशोधित ठहराव के अनुसार-
- 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 25 नवम्बर से देवरिया सदर स्टेशन पर 09.38 बजे पहुंचकर 09.43 बजे छूटेगी.
- 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 25 नवम्बर से देवरिया सदर स्टेशन पर शाम 17.20 बजे पहुंचकर 17.25 बजे छूटेगी.
- 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 25 नवम्बर से देवरिया सदर स्टेशन पर 06.45 बजे पहुंचकर 06.50 बजे छूटेगी.
13137 कोलकाता-आजमगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 नवम्बर से छपरा स्टेशन पर 02.05 बजे पहुंचकर 02.15 बजे छूटेगी.
दोहरीकरण के चलते बाधित रहेगा यातायात
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर चल रहे सीतापुर-बुढ़वल दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत सीतापुर-परसेण्डी के मध्य प्री-इंटरलाकिंग एवं नाॅन-इंटरलाकिंग कार्य 16 से 24 नवम्बर के मध्य किया जा रहा है. इस कार्य के अन्तर्गत सीतापुर-परसेण्डी के मध्य स्थित समपार सं. 84 ए. पर 21 नवम्बर को और 82 ए. पर 18 व 19 नवम्बर को सुबह 8 बजे से रात आठ बजे तक कार्य किये जाने के कारण सड़क यातायात बंद रहेगा. सड़क उपयोगकर्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन ने खेद जताया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप