लखनऊ: विभूति खंड थाना अंतर्गत कठौता चौराहे पर 6 जनवरी की रात एक गैंगवार के दौरान मऊ के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी. इस मामले को 15 दिन से ज्यादा समय बीत चुका हैं. वहीं अभी तक लखनऊ के पुलिस केवल एक शूटर को ही गिरफ्तार कर सकी है. इस हत्याकांड में शामिल एक और शूटर की पहचान हो गई है. हत्या में शामिल चौथा शूटर हरियाणा का रहने वाला मुस्तफा उर्फ बंटी है. यह शूटर अभी पुलिस की पकड़ से दूर बताया जा रहा है. अब हत्या में शामिल चारों शूटरों की पहचान हो चुकी है. वहीं पुलिस ने अंबेडकर नगर से गिरफ्तार शूटर संदीप सिंह उर्फ बाबा को कल गिरफ्तार किया था. पूछताछ में कई और खुलासे हुए हैं.
राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना अंतर्गत 6 जनवरी को पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की गैंगवार के दौरान हत्या हुई थी. हत्या में जहां 3 लोगों को नामजद किया गया है. उनमें कुंटू सिंह और अखंड सिंह आजमगढ़ जेल में बंद हैं, जबकि शूटर गिरधारी विश्वकर्मा को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. इस हत्याकांड में चौथे शूटर के रूप में हरियाणा के मुस्तफा उर्फ बंटी की पहचान हो गई है. इसके पहले हत्याकांड में घायल शूटर के रूप में राजेश तोमर की पहचान हुई थी. तीसरे शूटर के रूप में संदीप सिंह बाबा की पहचान हुई, जिसको लखनऊ के पुलिस ने अंबेडकर नगर से गिरफ्तार किया था.
लंबे समय बाद किसी हत्या में पूर्वांचल के कुख्यात अपराधियों के साथ अब पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी सुनील राठी गैंग का गठजोड़ सामने आया है. अजीत सिंह की हत्या विभूति खंड थाने के अंतर्गत 6 जनवरी को हुई थी. पहले इस हत्याकांड में पूर्वांचल के कुख्यात अपराधी कुंटू सिंह और अखंड सिंह का नाम सामने आया. वही अब सुनील राठी गैंग का नाम भी इस हत्याकांड से जुड़ गया है. पश्चिम उत्तर प्रदेश का कुख्यात अपराधी सुनील राठी मुन्ना बजरंगी की हत्या के जुर्म में जेल में बंद है. वहीं राजेश तोमर और संदीप सिंह बाबा दोनों ही शूटर संदीप राठी गैंग के बताए गए हैं. राजेश तोमर पर 25,000 का इनाम भी पहले से ही घोषित था.