लखनऊ : चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बुधवार शाम लखनऊ से दिल्ली जा रहे एक यात्री के बैग से लगभग एक किलो सोने का बिस्किट बरामद हुआ. यह सोना सीआईएसफ सुरक्षाकर्मियों ने बैगेज चेकिंग के दौरान पकड़ा. सीआईएसएफ कर्मियों ने यात्री को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है. कस्टम विभाग ने यात्री को हिरासत में लेकर पकड़े गए सोने के बारे में पूछताछ कर रहा है.
यह भी पढ़ें : पार्षद के शोरूम में चोरी करने वाले शातिर गिरफ्तार, जानिए वारदात में शामिल महिला का रोल
बुधवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर लखनऊ से दिल्ली जाने वाली उड़ान के लिए सीआईएसफ कर्मी यात्रियों की बैगेज चेक कर रहे थे. इसी दरमियान मूल रूप से दिल्ली के आदर्श नगर का रहने वाला आदित्य त्यागी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इंडिगो की उड़ान संख्या 6E 2072 से शाम 7:50 बजे लखनऊ से दिल्ली जा रहा था.
एयरपोर्ट पर बैगेज चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ कर्मियों को उसके बैग से एक पैकेट में बिस्कुट के आकार का जला हुआ सोना बरामद हुआ. सीआईएसफ सुरक्षाकर्मियों ने सोना बरामद होने की जानकारी अपने अधिकारियों को दी सीआईएसफ अधिकारियों ने यात्री युवा सोने को एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग के हवाले कर दिया. यात्री से पूछताछ की जा रही है.