लखनऊ: राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र में पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने लोडर में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोडर का डाला काफी दूर जाकर गिरा. लोडर के डाले में सवार किसान की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
- लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र की घटना.
- पीछे से आ रही बस ने लोडर को मारी टक्कर.
- घटना में किसान बाबू की मौत.
यह घटना लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में चंद्रिका देवी रोड पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के सामने की है. दुर्घटना शाम करीब 5 बजे के आसपास हुई. मलिहाबाद के ग्राम ढेड़ेमऊ निवासी किसान बाबू (55) अपने भाई सुल्तान के साथ माल थाना क्षेत्र में नरिया खेड़ा की बाजार में अपनी भैंस बेचने गए थे.
बाजार में उन्होंने अपनी भैंस बीकेटी के दिनकरपुर झलौवा निवासी सीताराम को भैंस बेंच दी. खरीददार के पास कुछ रुपये कम पड़ रहे थे, तो दोनों भाई हाफ डाला (लोडर) से दिनकरपुर झलौवा जा रहे थे, तभी चंद्रिका देवी रोड पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोडर का डाला टूटकर अलग जा गिरा, जिस पर लदी भैंस और किसान दूर जा गिरे. सड़क पर गिरते ही किसान बाबू ने दम तोड़ दिया, जबकि उसके भाई सुल्तान और चालक रहीस बाल-बाल बच गये.
दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और वहां मौजूद लोगों से जानकारी ली. इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. टक्कर मारने वाली बस का पता लगाया जा रहा है.