लखनऊ: राजधानी में एक्सीडेंट को रोकने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इसके बावजूद एक्सीडेंट की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला लखनऊ-कानपुर बाईपास अंतर्गत थाना काकोरी का है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने कार और स्कार्पियो में टक्कर मार दी.
इस बीच हादसे में एक साइकिल सवार भी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. मौके पर काकोरी इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौजूद हैं.