लखनऊ: राज्य में अगले माह से तीन गुना टीकाकरण होगा. इस महाभियान को लेकर सोमवार से ट्रायल शुरू किया गया. पहले दिन तय लक्ष्य छह लाख डोज लगाने के लक्ष्य को हेल्थ टीम ने पूरा कर लिया. इसमें पहुंचे लोगों का ऑन द स्पॉट पर पंजीकरण किया गया और कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. यह अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड है.
स्टेट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ. अजय घई के मुताबिक सोमवार को 6 लाख 90 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया. यह एक दिन में सबसे ज्यादा डोज लगाने का रिकार्ड बना है. राज्य में कुल 2 करोड़ 56 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगी. जून में एक करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. इसका आधे से ज्यादा लक्ष्य हासिल कर लिए गए हैं.
-
आदरणीय प्रधानमंत्री जी की ऊर्जावान प्रेरणा का ही परिणाम है कि आज लक्ष्य से अधिक टीकाकरण करने में हम सफल रहे।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज से @UPGovt ने प्रतिदिन 06 लाख वैक्सीन डोज का लक्ष्य रखा था जिसके सापेक्ष आज 6,90,000 डोज दी गईं।
यह मानवता के समर में जनसहभागिता का उत्तम उदाहरण है।
सभी का धन्यवाद!
">आदरणीय प्रधानमंत्री जी की ऊर्जावान प्रेरणा का ही परिणाम है कि आज लक्ष्य से अधिक टीकाकरण करने में हम सफल रहे।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 21, 2021
आज से @UPGovt ने प्रतिदिन 06 लाख वैक्सीन डोज का लक्ष्य रखा था जिसके सापेक्ष आज 6,90,000 डोज दी गईं।
यह मानवता के समर में जनसहभागिता का उत्तम उदाहरण है।
सभी का धन्यवाद!आदरणीय प्रधानमंत्री जी की ऊर्जावान प्रेरणा का ही परिणाम है कि आज लक्ष्य से अधिक टीकाकरण करने में हम सफल रहे।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 21, 2021
आज से @UPGovt ने प्रतिदिन 06 लाख वैक्सीन डोज का लक्ष्य रखा था जिसके सापेक्ष आज 6,90,000 डोज दी गईं।
यह मानवता के समर में जनसहभागिता का उत्तम उदाहरण है।
सभी का धन्यवाद!
इसे भी पढ़ें- ढाई करोड़ लोगों को लगी कोरोना डोज, कल खुलेगा पोर्टल
उन्होंन बताया कि जुलाई से तीन माह तक हर माह तीन-तीन करोड़ डोज लगेगी. इसके लिए नर्सिंग स्टूडेंट्स तक को ट्रेनिंग दी गई है. आउट सोर्स पर कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. प्रदेश में जुलाई में हर दिन औसतन 10 लाख टीका लगेगा. इसकी तैयारियों को परखने के लिए 21 जून से वैक्सीन लगाने का ट्रायल किया गया. सरकार ने 31 दिसम्बर तक 18 वर्ष से अधिक सभी का टीकाकरण करने का फैसला किया है.
पहले जागरूक अभियान, फिर बुलावा पर्ची
महाभियान के ट्रायल के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का मतदाता सूची से ब्योरा जुटाया गया. आबादी और भागौलिक के लिहाज से कई गांवों का क्लस्टर जोन बनाया गया. यहां तीन दिन पहले शिक्षक, प्रधान, लेखपाल, आशा आदि कर्मियों का मोबिलाईजेशन ग्रुप ने टीकाकरण को लेकर जागरूक किया. लाभार्थियों को बुलावा पर्ची दी गई. साइट पर पंजीकरण किया गया. यह 30 जून तक चलेगा. लखनऊ में भी सोमवार को सबसे ज्यादा डोज लगी. यहां तीन केंद्रों पर ट्रायल चला. टीकाकरण के लिए राज्यभर में 7661 बूथ बनाए गए.
केंद्र सरकार से मुफ्त में मिली वैक्सीन
पहले 18 से 44 वर्ष तक को टीका लगाने के लिए राज्य सरकार को वैक्सीन खरीदनी पड़ रही थी. वहीं 45 से ऊपर के लिए केंद्र सरकार मुफ्त में डोज मुहैया करा रहा था. 21 जून से केंद्र सरकार ने अब 18 वर्ष से 44 वर्ष तक को भी फ्री में वैक्सीन देने की घोषणा की थी. इसकी के तहत अब सभी को मुफ्त में कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. यूपी में वैक्सीन वेस्टेज एक फीसद से कम हो गई है. यहां टीके की कुल खराबी सिर्फ 0.89 फीसद है. इसमें कोविशील्ड 0.92 फीसद खराब हुई. वहीं कोवैक्सीन 0.87 फीसद खराब हुई है.