लखनऊ: प्रदेश सरकार ने राजकीय औद्योगिक प्राशिक्षण संस्थान शिवराजपुर, बिल्हौर और कानपुर नगर के भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस संबंध में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है.
शासनादेश जारी
जारी शासनादेश में विभागीय अधिकारियों ने बताया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवराजपुर, बिल्हौर और कानपुर नगर के भवन निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था द्वारा उपलब्ध कराए गये पुनरीक्षित आगणन रुपये 739.87 लाख के सापेक्ष अब तक कुल रुपये 300 लाख की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है.
शुक्रवार को जारी शासनादेश में अवशेष धनराशि रुपये 439.87 लाख में से रुपये 147.96 लाख (1 करोड़ 47 लाख 96 हजार) की स्वीकृति शर्तों एवं प्रतिबंधों के अधीन प्रदान की गई है.