ETV Bharat / state

ये है दुनिया की सबसे पुरानी एक करोड़ की व्हिस्की, जानिए कब और कहां की गई थी पैक - ये है दुनिया की सबसे पुरानी व्हिस्की

बात साल भर पहले यानी 2020 के कोरोना काल की है, जब यूपी सरकार ने शराब की दुकानें खोलने के निर्देश जारी किए तो विपक्ष सरकार पर लगातार हमले कर रही थी, इन हमलो को दरकिनार करते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया और शराब को और महंगा कर दिया..जिसके बाद करीब 2070 करोड़ रुपये का अतिरिक्त रेवन्यू होने की उम्मीद जताई गई थी..वैसे तो शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. मगर फिर भी इसको पसंद करने वालों का जोड़ नहीं. आइए आज आपको बेहद पुरानी शराब की एक बोतल की कीमत के बारे में बताते हैं, इसकी नीलामी एक लाख सैतिस हजार डॉलर यानि एक करोड़ रुपये से ज्यादा में हुई है.

ये है दुनिया की सबसे पुरानी व्हिस्की
ये है दुनिया की सबसे पुरानी व्हिस्की
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 4:13 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 4:23 PM IST

लखनऊ: वैसे तो दुनिया में बेहतरीन कारीगरी के बेशकीमती सामानों की बिक्री करोड़ों में होती है. उनके चाहने वाले पसंद आने पर उस चीज की मुहमांगी कीमत देते हैं, फिर चाहे कोई हीरा हो, घढ़ी हो, पेंटिग हो या फिर कपड़े. मगर आज हम आपको बेहद पुरानी शराब की एक बोतल की कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी कीमत सुनकर भले आप चौके न मगर हैरत में जरुर पड़ जाएगें. दरअसल, दुनिया की सबसे पुरानी व्हिस्की की नीलामी हुई है, और इसकी नीलामी एक लाख सैतिस हजार डॉलर यानि एक करोड़ रुपये से ज्यादा में हुई है.

तकरीबन 250 साल पुरानी व्हिस्की कोई साधारण शराब नहीं है. डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक इस ओल्ड इंगलेड्यू व्हिस्की को 1860 में बोतल बंद किया गया था. मगर जानकार मानते हैं कि इसके अंदर भरी हुई शराब करीब एक सदी पुरानी है. 19वीं सदी की इस बोतल को जार्जिया के लेग्रेंज में एक जरनल स्टोर में बोतल बंद किया गया था. वैसे दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की भारतीय ब्रांड की हैं. इंटरनेशनल फोर्ब्स पत्रिका ने अपनी मशहूर लिस्ट में 25 व्हिस्की के ब्रांड्स को शामिल किया है. जिनमें 13 ब्रांडस भारतीय हैं.

सबसे महंगी शराब

हजार लेकर 10 हजार तक की शराब की बोतल खरीदने वाले तो आपने खूब सुने होगें मगर अब जिस शराब की बोतल की बात हम करने जा रहे हैं उसकी कीमत लगभग 70 किलो सोने के बराबर बताई गई है. जी हां, दुनिया की सबसे महंगी शराब का नाम है बिलिनेयर वोदका. एक बोतल बिलिनेयर वोदका की कीमत तकरीबन 24 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

आखिर आप भी सोच रहे होगें कि इतनी महंगी शराब में ऐसी क्या खासियत, दरअसल यह कीमत बोतल में बंद बोदके की नहीं बल्‍कि बोतल की है. जी हां, इस बोतल को डिजायन किया है मशहूर लियोन वेरेस ने. इस बोतल पर 3000 हीरे जड़े हैं. यही कारण है कि यह इतनी मंहगी है... वैसे यह वोदका रूसी विधि से तैयार होती है, इसके महंगे होने का एक यह भी कारण है.

लखनऊ: वैसे तो दुनिया में बेहतरीन कारीगरी के बेशकीमती सामानों की बिक्री करोड़ों में होती है. उनके चाहने वाले पसंद आने पर उस चीज की मुहमांगी कीमत देते हैं, फिर चाहे कोई हीरा हो, घढ़ी हो, पेंटिग हो या फिर कपड़े. मगर आज हम आपको बेहद पुरानी शराब की एक बोतल की कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी कीमत सुनकर भले आप चौके न मगर हैरत में जरुर पड़ जाएगें. दरअसल, दुनिया की सबसे पुरानी व्हिस्की की नीलामी हुई है, और इसकी नीलामी एक लाख सैतिस हजार डॉलर यानि एक करोड़ रुपये से ज्यादा में हुई है.

तकरीबन 250 साल पुरानी व्हिस्की कोई साधारण शराब नहीं है. डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक इस ओल्ड इंगलेड्यू व्हिस्की को 1860 में बोतल बंद किया गया था. मगर जानकार मानते हैं कि इसके अंदर भरी हुई शराब करीब एक सदी पुरानी है. 19वीं सदी की इस बोतल को जार्जिया के लेग्रेंज में एक जरनल स्टोर में बोतल बंद किया गया था. वैसे दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की भारतीय ब्रांड की हैं. इंटरनेशनल फोर्ब्स पत्रिका ने अपनी मशहूर लिस्ट में 25 व्हिस्की के ब्रांड्स को शामिल किया है. जिनमें 13 ब्रांडस भारतीय हैं.

सबसे महंगी शराब

हजार लेकर 10 हजार तक की शराब की बोतल खरीदने वाले तो आपने खूब सुने होगें मगर अब जिस शराब की बोतल की बात हम करने जा रहे हैं उसकी कीमत लगभग 70 किलो सोने के बराबर बताई गई है. जी हां, दुनिया की सबसे महंगी शराब का नाम है बिलिनेयर वोदका. एक बोतल बिलिनेयर वोदका की कीमत तकरीबन 24 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

आखिर आप भी सोच रहे होगें कि इतनी महंगी शराब में ऐसी क्या खासियत, दरअसल यह कीमत बोतल में बंद बोदके की नहीं बल्‍कि बोतल की है. जी हां, इस बोतल को डिजायन किया है मशहूर लियोन वेरेस ने. इस बोतल पर 3000 हीरे जड़े हैं. यही कारण है कि यह इतनी मंहगी है... वैसे यह वोदका रूसी विधि से तैयार होती है, इसके महंगे होने का एक यह भी कारण है.

Last Updated : Jul 17, 2021, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.