लखनऊ: राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. साथ ही पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक कौड़िया हसनगंज निवासी कौशल 25 वर्ष अपने साथी के साथ बंथरा के सैदपुर पुराई गांव में रिश्तेदारी में आया था. जहां से वापस लौटते समय मंगलवार रात करीब 9:30 बजे बंथरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास मोहान रोड पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (GG-15-AC-4575) ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद अस्पताल ले जाते समय कौशल की रास्ते में मौत हो गई. कौशल के साथी बबलू को पुलिस में सरोजिनी नगर सीएससी में भर्ती कराया.
राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार के कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोई न कोई एक्सीडेंट क्षेत्र में होते रहते हैं. जिससे असमय ही लोग काल के गाल में समाते जा रहे हैं.
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, एक घायल - Banthara Police Station Lucknow
राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
लखनऊ: राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. साथ ही पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक कौड़िया हसनगंज निवासी कौशल 25 वर्ष अपने साथी के साथ बंथरा के सैदपुर पुराई गांव में रिश्तेदारी में आया था. जहां से वापस लौटते समय मंगलवार रात करीब 9:30 बजे बंथरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास मोहान रोड पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (GG-15-AC-4575) ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद अस्पताल ले जाते समय कौशल की रास्ते में मौत हो गई. कौशल के साथी बबलू को पुलिस में सरोजिनी नगर सीएससी में भर्ती कराया.
राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार के कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोई न कोई एक्सीडेंट क्षेत्र में होते रहते हैं. जिससे असमय ही लोग काल के गाल में समाते जा रहे हैं.