ETV Bharat / state

DRDO में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार - नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

रक्षा मंत्रायल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले नटवरलाल को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए ठग का नाम गोपाल झा है और मूल रूप से पटना, बिहार का रहने वाला है.

etv bharat
ठग गोपाल झा
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 10:54 PM IST

लखनऊ. रक्षा मंत्रायल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले नटवरलाल को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए ठग का नाम गोपाल झा है और मूल रूप से पटना, बिहार का रहने वाला है.

यूपी एसटीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लखनऊ में भारतीय सेना, रेलवे विभाग, सिंचाई विभाग समेत कई सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्तियों के बारे में मिलिट्री इंटेलिजेंस (military intelligence) इनपुट दे रहे थे. जिस पर एसटीएफ लगातार जांच कर रही थी. इसी बीच एसटीएफ को सूचना मिली की रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला व्यक्ति गोपाल कुमार झा लखनऊ के पुराने किला नाले के पास मौजूद है. सूचना मिलते ही कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर गोपाल झा को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें:साइबर ठगी से बचना चाहते हैं तो इन टिप्स पर जरूर ध्यान दें...


एसटीएफ के मुताबिक, पूछताछ के दौरान गोपाल झा ने बताया कि वह रक्षा मंत्रालय में नौकरी नहीं करता है बल्कि लोगों को धोखा देकर ठगी करने के लिए उसने रक्षा मंत्रालय का परिचय पत्र बनवाया था. उसने यह भी बताया कि वह हुसैनगंज के पास किराए के मकान में रहता था. वहीं, उसकी एक महिला से जान पहचान हो गई जो नौकरी की तलाश कर रही थी. उसने बताया कि उस महिला को उसने बताया कि वह डीआरडीओ में नौकरी करता है.

साथ ही उसे अपना परिचय पत्र दिखाकर विश्वास में ले लिया. इसके बाद उसने महिला मित्र से कहा कि वह उसे रक्षा मंत्रालय में नौकरी दिला सकता है, इसके लिए कुछ पैसे लगेंगे. महिला ने नौकरी के लिए गोपाल को पैसे दे दिए लेकिन नौकरी न मिलने पर पीड़ित महिला ने लखनऊ के थाना हुसैनगंज में मुकदमा दर्ज कराया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ. रक्षा मंत्रायल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले नटवरलाल को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए ठग का नाम गोपाल झा है और मूल रूप से पटना, बिहार का रहने वाला है.

यूपी एसटीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लखनऊ में भारतीय सेना, रेलवे विभाग, सिंचाई विभाग समेत कई सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्तियों के बारे में मिलिट्री इंटेलिजेंस (military intelligence) इनपुट दे रहे थे. जिस पर एसटीएफ लगातार जांच कर रही थी. इसी बीच एसटीएफ को सूचना मिली की रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला व्यक्ति गोपाल कुमार झा लखनऊ के पुराने किला नाले के पास मौजूद है. सूचना मिलते ही कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर गोपाल झा को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें:साइबर ठगी से बचना चाहते हैं तो इन टिप्स पर जरूर ध्यान दें...


एसटीएफ के मुताबिक, पूछताछ के दौरान गोपाल झा ने बताया कि वह रक्षा मंत्रालय में नौकरी नहीं करता है बल्कि लोगों को धोखा देकर ठगी करने के लिए उसने रक्षा मंत्रालय का परिचय पत्र बनवाया था. उसने यह भी बताया कि वह हुसैनगंज के पास किराए के मकान में रहता था. वहीं, उसकी एक महिला से जान पहचान हो गई जो नौकरी की तलाश कर रही थी. उसने बताया कि उस महिला को उसने बताया कि वह डीआरडीओ में नौकरी करता है.

साथ ही उसे अपना परिचय पत्र दिखाकर विश्वास में ले लिया. इसके बाद उसने महिला मित्र से कहा कि वह उसे रक्षा मंत्रालय में नौकरी दिला सकता है, इसके लिए कुछ पैसे लगेंगे. महिला ने नौकरी के लिए गोपाल को पैसे दे दिए लेकिन नौकरी न मिलने पर पीड़ित महिला ने लखनऊ के थाना हुसैनगंज में मुकदमा दर्ज कराया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.