लखनऊ: राजधानी लखनऊ में स्कूल संचालक पर जानलेवा हमला करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. मामले में अभी भी अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. घटना जिले के पारा थाना क्षेत्र की है.
थाना क्षेत्र के कुल्हड़ कट्टा गांव में नहरिया के पास बीते 9 जनवरी की देर रात स्कूल संचालक वीरेंद्र कुमार यादव पर बदमाशों ने फायरिंग की थी. गोली स्कूल संचालक के जबड़े की छूते हुए निकल गई थी, जिससे वह घायल हो गया था. परिजनों ने उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था. मामले में संचालक के परिजन दीपक यादव ने अपने परिचित हरजीत यादव व सुशील यादव के साथ दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मामले पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी हरजीत यादव को गिरफ्तार किया है.
वहीं मामले में फरार अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर सुशील यादव और हरजीत यादव ने अपने दो अन्य साथियों के जमीन विवाद में स्कूल संचालक पर फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश की थी. इंस्पेक्टर पारा राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरजीत यादव अपने भाई सुशील यादव व दो अन्य साथियों के साथ मिलकर स्कूल संचालक वीरेंद्र यादव पर 9 जनवरी की रात फायरिंग की थी. उन्होंने बताया कि जमीन विवाद में गोली चलाई गई थी. पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.