लखनऊः 5 फरवरी से शुरू हुए डिफेंस एक्सपो 2020 के 11वें संस्करण में लखनऊवासी फूले नहीं समा रहे हैं. वृंदावन योजना सेक्टर-15 में भी काफी भीड़ देखी जा रही है. 9 फरवरी तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में लोगों को सेना जुड़ी गतिविधियों को आंखों के सामने देखने को मिल रहा है.
नेवी ने दिखाये करतब
गोमती रिवर फ्रंट में जहां एक तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ नेवी अपने करतब से लोगों का मन मोह लिया. गोमती नदी में हेलीकॉप्टर से उतरकर जवानों ने दिल जीत लिया. जब गोमती रिवर फ्रंट पर हेलीकॉप्टर आया तो लोगों अपने कैमरे निकाल कर फोटो ग्रॉफी करने लगे.
लोगों ने सराहा
गोमती रिवर फ्रंट पर इवेंट देखने आए लोगों से जब ईटीवी भारत ने बात की तो, एक बिजनेसमैन ने कहा कि इस कार्यक्रम से भारत और प्रदेश दोनों के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. इससे मजबूती प्रदान होगी. वहीं उन्होंने कहा कि ग्लोबल मैप पर लखनऊ की प्रगति होगी इसके साथ-साथ रोजगार भी बढ़ेगा.
महिलाएं भी कम नहीं
इस मौके पर महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. पेशे से हाईकोर्ट की वकील इंदू दो दिन में तीसरी बार डिफेंस एक्सपो 2020 देखने आईं हैं. उन्होंने कहा कि बहुत ही गर्व की बात है. लखनऊ एक नए रास्ते पर चलेगा. वहीं पेशे से ट्रेनर कामायनी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि यह बहुत ही मोटिवेशनल और इंस्पिरेशनल है. लखनऊवासियों को इस पर गर्व है. बता दें कि डिफेंस एक्सपो 2020 के दूसरे दिन भारत और रूस ने करीब 14 एमओयू पर साइन किये. वहीं अमेरिका से भी रक्षा करार किये गए हैं.
यह भी पढ़ेंः- लखनऊः डिफेंस एक्सपो के लिए तैयार हो रहा गोमती रिवर फ्रंट