लखनऊ: कांग्रेस पार्टी की किसान यात्रा का 6 फरवरी को एलान किया जाएगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू किसान यात्रा से संबंधित पोस्टर और यात्रा कार्यक्रम जारी करेंगे. इस मौके पर बाराबंकी में एक जनसभा का आयोजन भी किया जा रहा है.
6 फरवरी से शुरू होगी कांग्रेस की किसान यात्रा. कांग्रेस किसान यात्रा कार्यक्रमकांग्रेस की किसान यात्रा का कार्यक्रम 45 दिनों का तैयार किया जा रहा है. 6 फरवरी को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू यात्रा कार्यक्रम की घोषणा करेंगे. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सभी जिला और शहर अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें किसान यात्रा कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी. इस बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मीडिया के साथ किसान यात्रा की जानकारी साझा करेंगे. दोपहर बाद बाराबंकी के सरैया गांव में एक जनसभा का भी आयोजन इसी सिलसिले में किया जा रहा है.
किसानों से स्थापित करेंगे संपर्क
कांग्रेस के प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने बताया किसान यात्रा का आयोजन विकासखंड और ग्राम पंचायत के स्तर पर किया जाएगा .लगभग 45 दिन के इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क स्थापित करेंगे. उनकी समस्याओं की जानकारी हासिल करेंगे और जिला प्रशासन के अधिकारियों के पास जाकर ज्ञापन भी देंगे.
किसानों की समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आंदोलन की जरूरत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली की देन है. उत्तर प्रदेश का किसान सरकार की मनमानी नीतियों और कामकाज से परेशान है उसकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं है. ऐसे में कांग्रेस ने किसानों के साथ मिलकर आंदोलन का फैसला किया है.