लखनऊः सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भारतीय झगड़ा पार्टी दो गुजरातियों के कब्जे में हो गई है. इन लोगों के साथ वहीं लोग रह सकते हैं जो इनकी गुलामी कर सकते हैं. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आज स्थिति यह हो गई कि 'खाता न बही जो भाजपा कहे वही सही'. जैसे ही भाजपा में रहकर लोग अपने अधिकार की बात करेंगे उन्हें बाहर कर दिया जाएगा.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा की बैठक में जो 10 दल हमारे साथ हैं. सभी को संगठन मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव की रणनीति बनानी हम लोगों ने शुरू कर दी है. इसके साथ ही कैसे संगठन को और अधिक मजबूत किया जाए, इस पर भी चर्चा की गई. जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में भागीदारी संयुक्त मोर्चा मजबूती के साथ मैदान में आ सके.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 2 साल तक अनुप्रिया पटेल को सरकार ने पूछा नहीं. अब जबकि विधानसभा चुनाव आने वाला है तो इन्हें चिंता सता रही है. भाजपा को न तो रोजगार की चिंता है, न नौकरी की, न महंगाई की और जनता का. ध्यान भटका कर एक बार फिर से सत्ता हासिल करना चाहती हैं.
इसे भी पढ़ें- देश की जनता को गुमराह करना चाहती है भाजपाः ओमप्रकाश राजभर
2022 के यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियां सभी राजनीतिक दलों ने शुरू कर दी है. भारतीय जनता पार्टी, लखनऊ से दिल्ली तक लगातार बैठकर कर पंचायत चुनाव की समीक्षा कर रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सभी पदाधिकारियों को अपने विधानसभा क्षेत्रों में सक्रियता बरतने के निर्देश दिए हैं. वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव लगातार प्रदेश के जनपदों का दौरा कर पार्टी को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं भाजपा गठबंधन से अलग होकर भागीदारी मोर्चा की कमान संभाल रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी उत्तर प्रदेश में राजनीतिक एंट्री शुरू कर दी है. इसी को लेकर शुक्रवार देर रात तक बैठक भी की. जिस में आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई.