लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने ओमप्रकाश राजभर को मंत्री पद से तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है. राम नाईक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्ताव पर ओमप्रकाश राजभर को मंत्री पद से मुक्त करने के लिये अपना अनुमोदन प्रदान कर दिया. बता दें कि सीएम योगी ने मंत्री ओमप्रकाश राजभर को बर्खास्त करने की सिफारिश की थी.
सीएम योगी ने क्यों की राज्यपाल से सिफारिश
- ओमप्रकाश राजभर लंबे समय से बीजेपी सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे थे.
- पिछड़ों के हक के नाम पर ओमप्रकाश राजभर लगातार सरकार पर दबाव बना रहे थे.
- ओमप्रकाश राजभर और बीजेपी के बीच हमेशा खींचतान चलती रहती थी.
- चुनाव के सभी चरण खत्म होने के बाद सीएम योगी ने मंत्री ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की.
- साथ ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उन नेताओं को भी हटा दिया गया है, जो विभिन्न निगमों और बोर्डों में अध्यक्ष और सदस्य के पद पर तैनात थे.
राज्यपाल ने मंजूर की सीएम योगी की सिफारिश
- उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने मंत्री ओमप्रकाश राजभर को उनके पद से मुक्त कर दिया है.
- ओमप्रकाश राजभर योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं विकलांग जन विकास मंत्री थे.